• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

White House Invites PM Modi: ट्रंप ने भेजा न्योता, व्हाइट हाउस जाएंगे पीएम मोदी

White House Invites PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र...
featured-img

White House Invites PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले सप्ताह यूएसए की यात्रा के लिए न्योता भेजा है। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने 27 जनवरी को पीएम मोदी से फोन पर बात की। हालांकि इस संबंध में इस अधिकारी ने अधिक जानकारी सार्वजनिक करने से इन्कार कर दिया।

शपथ ग्रहण में ना बुलाने से कयासों का दौर शुरू हुआ

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी को आमंत्रित नहीं किया था। इसके पीछे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार पीएम मोदी ट्रंप के प्रचार के लिए अमेरिका नहीं गए थे। इस बात से ट्रंप नाखुश थे। दरअसल, इस चुनाव में ट्रंप के सामने भारतीय मूल की कमला हैरिस मैदान में थी। ऐसे में यदि मोदी उनके विरोध में अमेरिका जाते तो भारत में विपक्ष उन्हें घेर सकता था। ऐसे में ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को आमंत्रित नहीं किया।

आमंत्रण से कयासों को विराम (White House Invites PM Modi)

व्हाइट हाउस के अधिकारी के हवाले से आई इस खबर के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी के बीच असहज रिश्तों से जुड़े कयासों को विराम लग गया है। दरअसल, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच रिश्ते अच्छे माने जाते रहे हैं। लेकिन इन चुनावों के बाद दोनों नेताओं के बीच असहज रिश्तों से जुड़ी चर्चाएं शुरू हो गईं। बीते दिनों भारतीय शेयर मार्केट में आई गिरावट को भी कुछ जानकारों ने इसी बात से जोड़कर देखा था।

13 फरवरी को जा सकते हैं मोदी (White House Invites PM Modi)

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प से मिल सकते हैं। ट्रम्प मोदी के लिए रात्रिभोज की मेजबानी भी कर सकते हैं। फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी के 12 फरवरी को वाशिंगटन डीसी पहुंचने की उम्मीद है। वह 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी में रहेंगे। मोदी के अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं और समुदाय के साथ अन्य मुलाकातें करने की उम्मीद है। भारत और अमेरिका व्यापार संबंधों को बढ़ाने और वीजा नियमों में सुधार करने के इच्छुक हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच दोतरफा व्यापार 2023/24 में 118 बिलियन डॉलर को पार कर गया।

यह भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, 67 पैसे टूटकर 87.29 प्रति डॉलर पहुंचा...क्या RBI करेगा हस्तक्षेप?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो