• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Loksabha Election 2024 Rajashtan : कोटा का नया कीर्तिमान, लोकसभा चुनाव में पहली बार 14.78 वोटर्स ने किया मतदान

featured-img

Loksabha Election 2024 Rajashtan : कोटा। कोचिंग सिटी कोटा ने इस लोकसभा चुनाव में नया कीर्तिमान रचा है। कोटा- बूंदी लोकसभा सीट पर 1952 से लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। लेकिन, 2024 का लोकसभा चुनाव पहला चुनाव है, जिसमें कुल 22.88 लाख वोटर्स में से 14.78 लाख मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल कर रिकॉर्ड कायम किया है।

71.42 फीसदी मतदान कर बनाया रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। इनमें कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है। जहां इस बार अब तक का सबसे ज्यादा 71.42% मतदान हुआ है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 70.22 फीसदी वोटिंग हुई थी, इस बार इससे 1.20 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है।

पहली बार 14.78 लाख वोट पड़े

निर्वाचन विभाग के मुताबिक कोटा- बूंदी सीट पर 20.88 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 14.78 लाख वोटर्स ने इस लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी इन आंकड़ों में डाक मतपत्र शामिल नहीं हैं, ऐसे में मतदान प्रतिशत में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कोटा बूंदी में सबसे ज्यादा 74.12 प्रतिशत मतदान रामगंजमंडी क्षेत्र में हुआ। जबकि सबसे कम 68.35% मतदान केशवरायपाटन में हुआ।

5 क्षेत्रों में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

कोटा- बूंदी लोकसभा सीट के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। सिर्फ कोटा उत्तर, पीपल्दा और केशवरायपाटन में ही 70 फीसदी से कम मतदान हुआ। हालांकि रामगंज मंडी में भी पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में कुछ कमी रही है, लेकिन पूरे कोटा- बूंदी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 74.12 फीसदी मतदान यहीं पर हुआ है।

खुशनुमा मौसम ने बढ़ाया मतदान !

कोटा में मतदान प्रतिशत बढ़ने की एक वजह मौसम को भी माना जा रहा है। मतदान के दिन सुबह से ही कोटा में मौसम खुशनुमा रहा, तो अंधड़- बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। ऐसे में हमेशा के मुकाबले इस बार ज्यादा मतदाता घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो