• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"सांसद संजना जाटव का गुस्सा फूटा! घटिया काम देख बोलीं...इसे लड्डू बनाकर खाऊं या जनता को खिलाऊं?

भरतपुर सांसद संजना जाटव एक बार फिर अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आईं।
featured-img

Bharatpur News: भरतपुर सांसद संजना जाटव एक बार फिर अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आईं। रविवार, 9 मार्च को भरतपुर जंक्शन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सांसद ने घटिया क्वालिटी की सामग्री देखकर गुस्से में आकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर से तीखा सवाल किया, “क्या मैं इस डस्ट से लड्डू बनाऊं?” उनके इस बयान ने कार्यों में हो रही लापरवाही को उजागर किया। (Bharatpur News)संजना जाटव ने मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच के आदेश भी दिए और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो और अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल हो।

भीख मांगने वाले बच्चों ने बनाई छवि पर सवाल

भरतपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सांसद संजना जाटव ने प्लेटफार्म पर बच्चों के द्वारा भीख मांगने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब पर्यटक स्टेशन पर आते हैं और बच्चे उनसे भीख मांगते हैं, तो इससे हमारी छवि खराब होती है। सांसद ने इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करते हुए अधिकारियों से स्टेशन पर ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया।

रेलवे स्टेशन की सफाई  पर उठाए सवाल

सांसद संजना जाटव ने रेलवे स्टेशन की सफाई और वेंडर्स की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने स्टेशन मैनेजर डीसी मीणा को निर्देश दिए कि वे स्टेशन पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली खाने की गुणवत्ता की जांच करें और वेंडर्स को उचित ड्रेस कोड में रहने के लिए निर्देशित करें। इसके अलावा, सांसद ने पानी के नल के आसपास की गंदगी को लेकर भी सफाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें :फेल होने पर सिर्फ छात्र नहीं, शिक्षक भी होंगे जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री के नए आदेश ने बढ़ाई चिंता

यह भी पढ़ें : “यह तो लोकतंत्र का अपमान है!”…कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर जूली भड़की, कांग्रेस ने मोड़ा मुंह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो