• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

धरने पर बैठने की धमकी! भाटी ने सरकार को दी चेतावनी, बीकानेर की पुलिस पोस्टिंग पर बड़ा विवाद

पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने 6 फरवरी से राजस्थान विधानसभा भवन, जयपुर के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का ऐलान किया है।
featured-img

Bikaner News: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने 6 फरवरी से राजस्थान विधानसभा भवन, जयपुर के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का ऐलान किया है। उन्होंने लंबे समय से बीकानेर में जमे एक पुलिस अधिकारी को फिर से बीकानेर में पोस्टिंग देने के निर्णय पर सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है। (Bikaner News)भाटी ने कहा कि सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर रही है और पुलिस प्रशासन को राजनीति से प्रभावित किया जा रहा है।

भाटी ने खासतौर पर आईपीएस अधिकारी प्यारेलाल शिवरान की नियुक्ति को निशाने पर लिया है, जो बीकानेर में वर्षों से विभिन्न पदों पर जमे हुए हैं। हाल ही में उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में पुलिस अधीक्षक बना दिया गया, जिस पर भाटी खासे नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नियुक्ति नियमों के खिलाफ है, क्योंकि एसपी रेंक के किसी भी अधिकारी को तीन वर्षों से अधिक समय तक एक ही जिले में तैनात नहीं किया जा सकता।

विधानसभा के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी

देवी सिंह भाटी और उनके पौत्र अंशुमान सिंह भाटी ने इस संबंध में कई बार चुनाव आयोग, राज्य सरकार और पुलिस विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाटी का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह विधानसभा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद अब भाटी के धरने पर बैठने के ऐलान से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा है।

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रि्पोर्ट)

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में लव-जिहाद करने वाले सावधान! सरकार ला रही है धर्मांतरण कानून…कितने साल की होगी जेल?

यह भी पढ़ें: बेनीवाल का सवाल! किसानों को राहत कब मिलेगी? सरकार ने दिया ऐसा जवाब, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे!”

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो