• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

BJP Meeting In Delhi: दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव समेत इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना

BJP Meeting In Delhi नई दिल्ली: विभिन्न राज्यों में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। इसी को लेकर दिल्ली में आज से 2 दिवसीय ( गुरुवार,...
featured-img

BJP Meeting In Delhi नई दिल्ली: विभिन्न राज्यों में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। इसी को लेकर दिल्ली में आज से 2 दिवसीय ( गुरुवार, 25 जुलाई और शुक्रवार 26 जुलाई) भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम पर भी चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करने पहुंचे हैं।

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक

लोकसभा चुनाव के बाद अब आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में सीटें गंवाने के बाद बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव और उपचुनाव को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है। यही वजह है कि लोकसभा में कई सीटें गंवाने के बाद सतर्क हो गई है। आने वाले दिनों में तीन राज्यों ( हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र) में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार कर रही है। इसी को लेकर 2 दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। हालांकि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है वहीं, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है। ऐसे में भाजपा दोनों राज्यों अपने हाथों से गंवाना नहीं चाहती है।

बैठक में अगले अध्यक्ष को लेकर चर्चा!

इस 2 दिवसीय बैठक में अगले बीजेपी अध्यक्ष को लेकर चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा होने की संभावना। बीजेपी अध्यक्ष को लेकर पिछले दिनों भी बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक में बीजेपी के आगामी अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: अमीन कागजी के "बेचारी मैडम" वाले कमेंट पर भड़की दिया कुमारी, बोलीं- कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी

ये भी पढ़ें: Kirodi Lal Meena On Paper Leak: किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस के छह नेताओं पर लगाएं गंभीर आरोप, पेपर लीक मामले में पहुंचे SOG ऑफिस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो