• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

BJP Meeting : लोकसभा चुनाव में BJP की कम सीट आने में विदेशी ताकतों का हाथ, कार्यसमिति में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज

BJP Working Committee Meeting Rajasthan : जयपुर। लोकसभा चुनाव के बाद आज जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा को कम सीटें मिलने का मुद्दा छाया रहा। सभी वक्ताओं ने इसके कारणों...
featured-img

BJP Working Committee Meeting Rajasthan : जयपुर। लोकसभा चुनाव के बाद आज जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा को कम सीटें मिलने का मुद्दा छाया रहा। सभी वक्ताओं ने इसके कारणों की अलग-अलग व्याख्या की। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे तो कम सीट आने के लिए विदेशी ताकतों को जिम्मेदार बताते नजर आए।

विदेशी ताकतों की वजह से मिली कम सीट- शिवराज

राजस्थान भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विदेशी ताकतों का दखल रहा है। हमारे विरोधियों में विदेशी ताकतें भी शामिल थीं, जो नहीं चाहती थीं कि देश में भाजपा की सरकार रहे।

‘विपक्ष ने आरक्षण के मुद्दे पर किया गलत प्रचार’

शिवराज से पहले विनय सहस्रबुद्धे ने भी यही बात कही। सहस्रबुद्धे बोले- इस चुनाव में विदेशी ताकतों के कारण हमें कम सीटें मिली। क्योंकि विदेश में बैठे कुछ लोगों के हित मोदी सरकार के रहते प्रभावित हो रहे हैं, वे चाहते थे कि देश में फिर पुरानी सरकार बने। इसके अलावा विपक्ष ने फूट डालो- राज करो की अंग्रेजों की नीति अपनाकर आरक्षण के मुद्दे पर गलत प्रचार किया। इसके चलते कुछ लोगों ने जाति और संप्रदाय के नाम पर वोट दिए।

पायलट-सिंधिया को लेकर कांग्रेस पर हमला

बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पायलट और सिंधिया परिवार के नाम पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। जोशी ने कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई, लेकिन कांग्रेस ने उसकी जांच तक नहीं कराई।(BJP Working Committee Meeting Rajasthan)

CM भजनलाल का कार्यकर्ताओं से आह्वान

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच से ही आया हूं। विधायक दल की बैठक में जब CM के लिए मेरा नाम लिया गया तो मुझे भी समझ नहीं आया। अक्सर कार्यकर्ता यह कहते हैं कि हम काम कर रहे हैं, हमें कोई देख नहीं रहा। ऐसा नहीं समझें आप कैमरे की नजर में हैं। आप के काम पर नजर रखी जा रही है। आप में से ही जनप्रतिनिधि बनने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : CNG Price Reduce: राजस्थान सरकार ने की CNG की कीमतों में कटौती, शुक्रवार रात से ही नई दरें हुईं

यह भी पढ़ें : Dungarpur : चौरासी विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ेगी BAP, कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो