राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: मुख्यमंत्री जल्दी आओ...! कोटा में CM भजनलाल की जनसुनवाई में क्यों लगे ऐसे नारे ?

CM भजनलाल शर्मा ने कोटा में जनसुनवाई की। जनसुनवाई शुरू होने से पहले यहां मुख्यमंत्री जल्दी आओ के नारे सुनाई दिए।
01:46 PM Nov 14, 2024 IST | Arjun Arvind

CM Bhajan Lal Sharma Kota: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिन के कोटा प्रवास के दौरान आज गुरुवार को लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनसुनवाई रखी।(CM Bhajan Lal Sharma Kota) सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया, इस दौरान लोग समय से अपनी समस्याएं लेकर सर्किट हाउस पहुंच गए। मगर मुख्यमंत्री को आने में देरी हो गई, जिसकी वजह से लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री जनसुनवाई में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री जल्दी आओ के क्यों लगे नारे?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई सुबह 7:30 बजे से प्रस्तावित थी। लोग भी समय से अपनी समस्याएं लेकर पहुंच गए। मगर मुख्यमंत्री को जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचने में देरी हो गई। इस पर लोग मुख्यमंत्री जल्दी आओ...के नारे लगाने लगे। काफी देर हंगामा चलता रहा। इस बीच करीब डेढ़ घंटे की देरी से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे। तब जाकर हंगामा थमा।

पुलिस महकमे से सबसे ज्यादा शिकायत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जनसुनवाई के दौरान ज्यादातर शिकायतें पुलिस महकमे से जुड़ी मिलीं। एक मारपीट के मामले में कार्रवाई में देरी और महिला के झूठे मुकदमे कराने की शिकायत भी मिली। जिस पर CM भजनलाल शर्मा ने कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन को तलब किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को मामले के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यशैली, व्यवहार और थानों में सुनवाई नहीं होने के आरोप लगाए।

CM ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी लोगों की फरियाद को गंभीरता से सुना और ज्ञापन लेकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस महकमे से जुड़ी शिकायतें ज्यादा मिलने पर CM भजनलाल ने पुलिस के आला अधिकारियों से अलग से चर्चा की और कानून व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने के लिए कोटा पहुंचे। आज उन्होंने जनसुनवाई की।

यह भी पढ़ें:Naresh Meena News: आखिरकार थप्पड़बाज नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर समरावता गांव में हुआ था फरार

यह भी पढ़ें:Rajasthan: जातिगत नहीं आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण, खुद समाप्त हो जाएगी जाति प्रथा- जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Tags :
CM Bhajan Lal Sharma KotaKota NewsRajasthan Newsकोटा न्यूज़मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान न्यूज़
Next Article