राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banswara Political News : मंत्री दिलावर के DNA वाले बयान पर घमासान, कांग्रेस बोली- TSP एरिया में नहीं घुसने देंगे

Banswara Political News : बांसवाड़ा। आदिवासी समाज को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। अब कांग्रेस ने दिलावर के बयान पर नाराजगी जताई है। विधायक अर्जुन बामनिया ने कहा कि...
07:34 PM Jun 23, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
Banswara Political News : बांसवाड़ा। आदिवासी समाज को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। अब कांग्रेस ने दिलावर के बयान पर नाराजगी जताई है। विधायक अर्जुन बामनिया ने कहा कि...

Banswara Political News : बांसवाड़ा। आदिवासी समाज को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। अब कांग्रेस ने दिलावर के बयान पर नाराजगी जताई है। विधायक अर्जुन बामनिया ने कहा कि दिलावर आदिवासी समाज से माफी मांगें, वरना उन्हें टीएसपी क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा

DNA टेस्ट को तैयार आदिवासी युवा- विधायक

राजस्थान की भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासी समाज को लेकर दिए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। रविवार को बांसवाड़ा विधायक और कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह बामनिया ने इस मामले में दिलावर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर और टीएसपी क्षेत्र के हजारों आदिवासी युवा अपना खून देकर डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हैं।

आदिवासी हिंदू, प्रकृति के पूजक- बामनिया

पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि आदिवासी हिंदू समाज का ही प्रतीक हैं। आदिवासी समाज प्रकृति का पूजक रहा है। आदिवासी समाज मंत्री दिलावर के बयान की घोर निंदा करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री आदिवासी समाज को लेकर दिए बयान पर अपना रुख स्पष्ट करें। DNA टेस्ट वाले बयान पर आदिवासी समाज से माफी मांगें। वरना मंत्री को टीएसपी क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा।

आदिवासियों के नाम बदलती रही भाजपा- बामनिया

विधायक अर्जुन बामनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज की हितैषी बनने का दावा करती है। मगर यह नाटक है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी है, लेकिन राजस्थान से किसी भी आदिवासी सांसद को मंत्री नहीं बनाया। भाजपा समय-समय पर आदिवासियों के नाम बदलती रही है। कभी आदिवासी, कभी जनजाति कभी वनवासी कहती है।

यह भी पढ़ें : "आज लोग चलना सिखाने वाली उंगली को पहले काटते हैं..." आखिर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी...लेकिन किस पर साधा निशाना?

यह भी पढ़ें : Gold Mining Auction Banswara : बांसवाड़ा की धरती उगलेगी सोना, राजस्थान देश का चौथा राज्य जहां मिली सोने की खान

Tags :
BansawaraBanswara Political NewsCongress Mla Arjun BamaniaMadan DilawarRajasthan Latest NewsRajasthan Newsआदिवासी समाजराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article