राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

देश में पहली बार उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ! विपक्ष की जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग ?

देश के संसदीय इतिहास में पहली बार उप राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जानें पूरा मामला
02:53 PM Dec 10, 2024 IST | Rajasthan First
देश के संसदीय इतिहास में पहली बार उप राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जानें पूरा मामला

Congress On Jagdeep Dhankhar: देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग की गई है। (Congress On Jagdeep Dhankhar) विपक्षी दल I.N.D.I.A की ओर से राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिस पर 60 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर प्रस्ताव राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा है। जिसके बाद देश की सियासत में उबाल आता दिख रहा है।

उपराष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का 'अविश्वास'

संसद सत्र में इस बार शुरुआत से ही हंगामा हो रहा है। अभी तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने के पीछे विपक्ष के हंगामे को वजह बताया जा रहा था, मगर अब इस मामले में नया मोड आ गया है। विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन ने उप राष्ट्रपति को पद से हटाने की मांग कर नया सियासी शिगूफा छोड़ दिया है। विपक्ष की ओर से राज्यसभा में  उप राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिसमें संविधान के आर्टिकल 67बी के तहत उप राष्ट्रपति को पद से हटाने का प्रस्ताव है।

विपक्ष क्यों लाया अविश्वास प्रस्ताव?

राज्यसभा में लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव पर सोनिया गांधी सहित अन्य दलों के फ्लोर लीडर्स की ओर से हस्ताक्षर ना किए जाने की बात भी सामने आ रही है। इस बीच विपक्ष की ओर से जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के पास सभापति के खिलााफ औपचारिक तौर पर अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने इसे कष्टकारी कदम बताते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र के हित में यह अभूतपूर्व कदम उठाना पड़ा है।

संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार !

विपक्ष का कहना है कि सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। चेयरमैन पक्षपात करते हैं। इसलिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मजबूर हुआ। मगर देश के संसदीय इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए विपक्ष की ओर से राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हो।

यह भी पढे़ं: Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट का पहला फ्लाइट टेस्ट पूरा, अप्रैल 2025 से उड़ानें होंगी शुरू

यह भी पढे़ं: PM Modi at Rising Rajasthan: पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, 'सुधार,

Tags :
CongressCongress On Jagdeep DhankharINDIA AllianceJayram rameshMallikarjun KhargeNational NewsParliament Session 2024Parliament winter session 2024Sonia gandhivice president jagdeep dhankhar
Next Article