• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान की सियासत में 'दादी' पर दंगल...सड़कों पर उतरा विपक्ष, पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

राजस्थान में इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से सियासी बवाल बढ़ गया, विपक्ष विधानसभा घेराव के लिए सड़कों पर है।
featured-img

Congress Protest Jaipur Rajasthan: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और विधानसभा से छह विधायकों के निलंबन पर राजस्थान में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। (Congress Protest Jaipur Rajasthan) आज कांग्रेस की ओर से राजधानी जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता बाइस गोदाम सर्किल पर इकट्ठा होकर विधानसभा की तरफ कूच करने लगे तो रास्ते में पुलिस से झड़प हो गई।

घेराव के लिए विपक्ष का विधानसभा कूच

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आपकी दादी कहकर संबोधित करने और छह कांग्रेस विधायकों के निलंबन से राजस्थान की सियासत में उबाल आ गया है। कांग्रेस विधायकों ने पहले सदन में धरना देकर टिप्पणी और निलंबन का विरोध किया। अब विपक्षी कांग्रेस के विधायक विधानसभा का घेराव करने के लिए राजधानी में सड़कों पर उतर आए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता 22 गोदाम सर्किल से घेराव के लिए विधानसभा की तरफ कूच करने लगे, इस दौरान रास्ते में उनकी पुलिस से हल्की झड़प हुई।

विधानसभा के पास कड़े सुरक्षा इंतजाम 

कांग्रेस की ओर से विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाइस गोदाम सर्किल से विधानसभा की तरफ जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जब कांग्रेस कार्यकर्ता बाइस गोदाम सर्किल से विधानसभा की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हो गई।

राजस्थान में क्यों मचा सियासी घमासान?

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में इंदिरा गांधी को आपकी दादी कहकर संबोधित किया था। इस पर विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने नाराजगी जताई। कांग्रेस विधायक स्पीकर के आसन तक पहुंचकर इशारे करने लगे, तो स्पीकर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को सस्पेंड कर दिया। तब से ही कांग्रेस विधायक मंत्री से माफी मंगवाने, सस्पेंशन खत्म करवाने, आपकी दादी शब्द को कार्यवाही से हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना दिया, अब सड़क पर उतरकर विधानसभा का घेराव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल केस में ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा बंद, आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन !

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'आपकी दादी' पर बढ़ा सियासी घमासान, सदन में धरने के बाद आज विधानसभा का घेराव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो