Bundi: 600 साल पुराना स्मारक तोड़ने का विवाद दिल्ली तक पहुंचा ? 3 अफसर निलंबित, फिर बन रहा स्मारक
Controversy On KDA Acion Bundi: बूंदी। कोटा एयरपोर्ट के लिए बूंदी के तुलसी गांव में बने 600 साल पुराना स्मारक तोड़ने की KDA की कार्रवाई पर (Controversy On KDA Acion Bundi) विवाद हो गया। मामला राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली में लोकसभा स्पीकर तक पहुंच गया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मामले में तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद स्मारक तोड़ने वाले KDA के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं स्मारक का पुनर्निर्माण भी कराया जा रहा है।
प्राचीन स्मारक तोड़ा तो लोगों ने दिल्ली शिकायत की
बूंदी के तुलसी गांव में करीब 600 साल प्राचीन पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा का स्मारक बना हुआ है। शनिवार को कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से कोटा एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान इस प्राचीन स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया गया। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय के जरिए ओम बिरला को शिकायत की। इसके बाद बिरला ने ऐतिहासिक धरोहरों से इस तरह छेड़छाड़ ना करने के निर्देश दिए।
ओम बिरला के निर्देश पर हरकत में आई राज्य सरकार
कोटा- बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तक मामला पहुंचने के बाद राज्य सरकार हरकत में आई। सरपंच हंसराज बंजारा और तुलसी जाखमुंड क्षेत्र के लोगों को वार्ता के लिए बुलाया गया। इसके बाद KDA की ओर से लोगों को ग्रामीणों की ओर से चिह्नित जगह पर फिर से स्मारक निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस मामले में KDA सचिव ने तहसीलदार प्रवीण सिंह, भूअभिलेख निरीक्षक मुरलीधर एवं पटवारी रामनिवास को निलंबित कर दिया। वहीं कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने मामले की जांच के लिए SDM गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है।
अब स्मारक का हो रहा पुनर्निर्माण, थमा विवाद
अब गांव में पूर्व नरेश के प्राचीन स्मारक का फिर से निर्माण शुरू हो गया है। इसके साथ ही मामले में KDA के तीन अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है। जिसके बाद विवाद शांत हो गया है। गांव के सरपंच हंसराज बंजारा के मुताबिक गांव में नई छतरी बनाने का काम शुरू हो गया है, दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन भी मिल गया है। जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Banswara: शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर बन गए 'गुरुजी', दो शिक्षकों के खिलाफ FIR
यह भी पढ़ें:Bharatpur: पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना पर 22 लाख की धोखाधड़ी का आरोप ! लखनपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
.