• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सड़कों पर सियासी विवाद! कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम का जवाब... 'उनकी सरकार में बनीं घटिया सड़कें'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 35 करोड़ रुपए की लागत से बनी 25 सड़कों का लैब टेस्ट में फेल होने के कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने तीखा पलटवार किया।
featured-img

Diya Kumari: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 35 करोड़ रुपए की लागत से बनी 25 सड़कों का लैब टेस्ट में फेल होने के कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने तीखा पलटवार किया। (Diya Kumari)उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जिन सड़कों की बात करते हैं, वे उन्हीं की सरकार में बनी हुई हैं। हम तो उन्हें सुधार रहे हैं।

दीया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जिन सड़कों के गड्ढों की बात कर रहे हैं, वे सड़कें उन्हीं की सरकार में बनी थीं। गुणवत्ता में अनियमितता उनकी सरकार में हुई है और आरोप हम पर लगा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने उन सड़कों की जांच कराई है और दोषियों पर कार्रवाई की है।

कांग्रेस सरकार में बनी घटिया क्वालिटी की सड़कें

उन्होंने कहा कि हमने जिन सड़कों की जांच की है, उनमें से 9 सड़कें पूरी तरह से फेल हुईं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ये सड़कें सही तरीके से नहीं बनी थीं। हमारी सरकार ने जांच में जो भी जिम्मेदार थे, उन पर कार्रवाई की।

टीकाराम जूली का सियासी हमला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सवाल उठाया था कि 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 35 करोड़ रुपए की लागत से बनी 25 सड़कों का लैब टेस्ट में फेल होना राज्य सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार के चरम को स्पष्ट रूप से उजागर करता है। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है, बल्कि यह सरकार के संरक्षण में फलते-फूलते भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर पेश करती है।'

जन आकांक्षाओं का बजट... क्या है सरकार की योजना?

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पिछला बजट ऐतिहासिक था और इस बार का बजट भी जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का पहला बजट एक साल के लिए नहीं था, उसमें आगामी पांच साल की कार्ययोजना थी। दूसरे बजट में भी सभी वर्गों की अपेक्षाओं को पूरा करने की योजना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट पूर्व संवाद में महत्वपूर्ण सुझाव ले रहे हैं, जिन्हें आगामी बजट में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान का सरपंच दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह का विशिष्ट अतिथि ! किस काम का इनाम ?

यह भी पढ़ें: "सोशल मीडिया ने कर दिया एकदम गौण..." BJP विधायक महंत प्रतापपुरी ने बोल दी बड़ी बात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो