• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रफीक खान, तुमने शेर के मुंह में हाथ डाला है, भारी कीमत चुकानी होगी !- पूर्व सांसद कैलाश चौधरी

Barmer Political News: बाड़मेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कैलाश चौधरी ने कांग्रेस विधायक रफीक खान पर बड़ा हमला बोला है। कैलाश चौधरी ने शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ से मारपीट के मामले में रफीक खान पर निशाना साधा। उन्होंने...
featured-img

Barmer Political News: बाड़मेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कैलाश चौधरी ने कांग्रेस विधायक रफीक खान पर बड़ा हमला बोला है। कैलाश चौधरी ने शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ से मारपीट के मामले में रफीक खान पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तल्ख टिप्पणी की है।

रफीक खान, तुम्हें भारी कीमत चुकानी होगी- चौधरी

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस विधायक रफीक खान अब तुम्हारे बुरे दिन आए हैं, जो आपने माँ भारती की रक्षा के लिए वीरता का प्रदर्शन करने वाले शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ से मारपीट करवाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शायराना अंदाज में लिखा कि- गीदड़ की जब मौत आती है, तो वह शहर की तरफ भागता है। रफीक खान, तुमने शेर के मुंह में हाथ डाला है, भारी कीमत चुकानी होगी।

'पीड़ित के तौर पर अपनी बात रखने गए थे जाखड़'

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुझे ताज्जुब होता है कि अकेले जवान पर विधायक रफीक खान के समर्थकों ने हमला किया। जबकि जाखड़ एक पीड़ित के तौर पर अपनी बात रख रहे थे। उनके परिवार को विधायक और उनके गुंडों ने परेशान किया। (Barmer Political News)

गहलोत और डोटासरा का जमीर मर गया- चौधरी

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस विधायक रफीक खान पर कार्यवाही करने के बजाय उलटे जवान पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का जमीर मर चुका है। इसलिए वह देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले जवानों को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं।(Barmer Political News)

यह भी पढ़ें : भारत आदिवासी पार्टी अकेले लड़ेगी विधानसभा उप चुनाव ? गठबंधन पर क्या बोले सांसद राजकुमार

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में गंदगी देख भड़के सांसद ! बोले- सफाईकर्मी क्या CMHO-PMO के घर लगे हैं ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो