Dausa: 'छोराओ पढ़ाई पर ध्यान दो...कलेक्टर-एसपी बनो'...पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने आदिवासी दिवस पर युवाओं को दी नसीहत
Golma Devi Speech On Tribal Day: दौसा। आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में दौसा में मीना हाईकोर्ट में आदिवासी दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के साथ उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी शामिल हुईं। इस दौरान गोलमा देवी ने मंच से कुछ ऐसा भाषण दिया कि डॉ. किरोड़ीलाल मीना भी आम लोगों के बीच खड़े होकर टकटकी लगाए उनका भाषण सुनते रहे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी गोलमा देवी के भाषण को लेकर प्रतिक्रिया दी।
आदिवासी दिवस पर पूर्व मंत्री गोलमा की युवाओं को नसीहत
आदिवासी दिवस पर आज बुधवार को दौसा के नांगल प्यारीबास में मीना हाईकोर्ट पर आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया। आयोजन डॉ. किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन की ओर से किया गया। जो रिटायर्ड RAS हैं।इस समारोह में डॉ. किरोड़ी लाल मीना और पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी पहुंचे। पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने मंच से भाषण भी दिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से कुछ ऐसी अपील की कि डॉ. किरोड़ीलाल मीना भी गोलमा देवी के भाषण की तारीफ किए बिना नहीं रह सके।
'छोराओ पढ़ाई पर ध्यान दो...कलेक्टर-एसपी बनो'
पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने आदिवासी दिवस पर समाज के युवाओं को ठेठ देसी अंदाज में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छोराओ गेल जाजो और गेल आजो...गोलमा देवी ने कहा कि आजकल मोबाइल की लत बहुत खतरनाक होती जा रही है। कई घटनाएं होती हैं। उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि युवा अपनी पढ़ाई पर जरुर ध्यान दें। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई कर कलेक्टर-एसपी बनने का आह्वान किया। इसके साथ ही पढ़ाई में लापरवाही ना करने की नसीहत दी। गोलमा देवी ने कहा कि आप सभी ने बहुत सम्मान दिया...और सभी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने अपना भाषण समाप्त किया।
डॉ. किरोड़ी लाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्पीच
पूर्व मंत्री गोलमा देवी जब आदिवासी दिवस समारोह के मंच से भाषण दे रहीं थीं। तब डॉ. किरोड़ी लाल मीना आम लोगों के बीच खड़े रहकर पूर्व मंत्री गोलमा देवी का भाषण सुन रहे थे। वो टकटकी लगाए गोलमा देवी की बात सुनते नजर आए। इसके बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने सोशल मीडिया पर भी गोलमा देवी के भाषण का वीडियो शेयर किया। जो यूजर को काफी पसंद आया...यूजर बाबा की तरह ताई भी कहते हुए पूर्व मंत्री गोलमा देवी के भाषण की तारीफ करते दिखे।
यह भी पढ़ें :Bikaner: बीकानेर के रामस्वरूप कस्वां का बलिदान, श्रीनगर में शहीद होकर गूंजा मातृभूमि का जयकारा
.