Rajasthan: 'भाजपा ने कभी माफी नहीं मांगी...उदाहरण देख लीजिए' भाजपा पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार
Govind Dotasara On BJP: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के बाद पिछले पांच दिन से राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। (Govind Dotasara On BJP) सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच सोमवार को सदन में कांग्रेस के छह निलंबित विधायकों की बहाली पर सहमति बनी, मगर फिर माफी मांगने की बात पर बात बिगड़ गई। इसके बाद बीजेपी ने कहा कि डोटासरा ने समझौते के बावजूद माफी नहीं मांगी, अब इस मामले में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बयान आया है...
गोविंद डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार
राजस्थान में पिछले पांच दिन से सियासत गरमा रही है, विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंत्री की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है। सोमवार को दोनों पक्षों में सहमति बनते बनते रह गई। इसके बाद बीजेपी ने कहा कि डोटासरा ने समझौते के बावजूद माफी नहीं मांगी। अब बीजेपी के इस आरोप पर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी की तरफ से माफी नहीं मांगी जाती, तब तक गतिरोध खत्म नहीं होगा।
BJP ने कभी माफी नहीं मांगी, उदाहरण देखिए
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि अपमान करना और माफी नहीं मांगना भाजपा की आदत रही है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से जुड़े छह उदाहरण भी पेश किए और कहा कि इन मौकों पर भाजपा से माफी की मांग की गई, मगर भाजपा ने कभी भी माफी नहीं मांगी। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के मामले में जब तक भाजपा सरकार के मंत्री माफी नहीं मांगते और सदन की कार्यवाही से उनके शब्दों को नहीं हटाया जाता। तब तक कांग्रेस सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होगी। कांग्रेस जनता की लड़ाई सड़क पर लड़ेगी।
ये लोग नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं, जालसाजी और विश्वासघात करना इनके खून में है।
राजस्थान की जनता साक्षी है, मैंने पूरे घटनाक्रम पर सदन में खेद प्रकट किया है लेकिन समझौते के बावजूद भाजपा सरकार के मंत्री की माफी नहीं आई।
मंत्री माफी पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था क्यों नहीं दी?… pic.twitter.com/XW42v0BINl
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 24, 2025
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध क्यों?
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान 21 फरवरी को मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी के लिए आपकी दादी शब्द कह दिया था। मंत्री की इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसन तक आ गए। इसके बादस्पीकर ने छह कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया। तब से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस का कहना है कि पहले मंत्री माफी मांगें, उनके कहे शब्द कार्यवाही से हटाएं और कांग्रेस विधायकों की निलंबन से बहाली हो। जबकि बीजेपी पहले डोटासरा से आसन तक आने के लिए माफी मांगने की बात कह रही है। पहले कौन माफी मांगे? इसी पर गतिरोध चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बिजयनगर रेप केस! कोर्ट में पेश 4 आरोपी, मसूदा में उबाल, इंसाफ की मांग, बाजार बंद
यह भी पढ़ें: Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा के साथ बैठे दिखे किरोड़ी लाल...सुलह के संकेत या सियासी संदेश?
.