राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

विपक्ष में बैठे लोग कार्टून जैसे हैं..." हनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेस ने किया विधानसभा का अपमान

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर दौरे के दौरान सियासी गतिरोध को लेकर कांग्रेस पर तीखा तंज कसा है।
05:06 PM Feb 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Hanuman Beniwal RLP Jodhpur: राजस्थान विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध कल सातवें दिन खत्म हुआ। (Hanuman Beniwal RLP Jodhpur) मगर अब RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में तल्ख बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पर तीखा तंज कसा है, उन्होंने कहा कि माफी ही मांगनी थी तो सात दिन गतिरोध क्यों चलाया? बेनीवाल ने विपक्ष में बैठे लोगों को कार्टून तक बता दिया।

कांग्रेस को माफी ही मांगनी थी तो क्यों...?

राजस्थान विधानसभा में आपकी दादी इंदिरा गांधी शब्द से शुरु हुआ सियासी घमासान सात दिन चला। इस दौरान विपक्ष ने सड़क से सदन तक हंगामा किया। हालांकि सातवें दिन कल आखिरकार काफी कोशिशों के बाद यह गतिरोध खत्म हो गया। अब इस मामले में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का तल्ख बयान आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तीखा तंज किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर माफी  ही मांगनी थी, तो सात दिन तक गतिरोध को क्यों चलाया? विधानसभा में लाखों रुपए जनता के खर्च होते हैं। उन्होंने विपक्ष के लोगों को कार्टून की संज्ञा तक दे डाली।

'भाजपा में घुटन...तो हमारे साथ आएं'

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा मंत्रिमंडल आया है, जैसा ना पहले आया और ना आएगा। सरकार के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं। हनुमान बेनीवाल ने डॉ. किरोड़ीलाल मीना को लेकर कहा कि उनके लिए RLP के दरवाजे हमेशा खुले हैं। हमने पहले भी साथ में लडाइयां लडीं हैं। बेनीवाल ने कहा कि डॉ. किरोड़ी पहले भाजपा छोड़कर आए, उन्हें दोबारा भाजपा में नहीं जाना चाहिए था। अगर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भाजपा में घुटन महसूस करते हैं तो घुटन महसूस करने की जरूरत नहीं है। वह बीजेपी छोड़ें और हमारे साथ आएं, हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।

अनीता हत्याकांड पर क्या बोले हनुमान?

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आज जोधपुर दौरे के दौरान यह बात कही। इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर RLP कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने जोधपुर के अनीता हत्याकांड पर भी बयान दिया, बेनीवाल ने कहा कि इस घटना की अब CBI जांच कर रही है। अब इस हत्याकांड के पीछे के बड़े चेहरे भी सामने आएंगे।

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: कैसा होगा राजस्थान में कांग्रेस का नया कार्यालय, कौन देगा फंड, कहां बनेगा? यहां पढ़ें A टू Z डिटेल

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मुख्यमंत्री की पहल, पूर्व मुख्यमंत्री का सुझाव...राजस्थान में कैसे खत्म हुआ सियासी गतिरोध? 

Tags :
Hanuman Beniwal JodhpurHanuman beniwal On congressHanuman Beniwal RLP Jodhpurjodhpur newsRajasthan CongressRajasthan NewsRLP Supremo Hanuman beniwalआरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवालजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़हनुमान बेनीवाल जोधपुर दौरा
Next Article