"राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है..." BJP ऑफिस में छलका वसुंधरा राजे का दर्द! बोलीं- हर वक्त एक जैसा नहीं रहता
Vasundhara Raje: राजधानी जयपुर में मदन राठौड़ ने राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया जहां शनिवार सुबह वह जयपुर एयरपोर्ट से कार्यकर्ताओं के साथ एक बाइक रैली के जरिए प्रदेश कार्यालय पहुंचे. राठौड़ ने पदभार ग्रहण करने से पहले पूजा-पाठ किया. पदभार ग्रहण करने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने भाषण दिया लेकिन अब सियासी गलियारों में चर्चा सिर्फ वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की हो रही है जहां राजे ने बीजेपी ऑफिस में लगे मंच से आज सीधा संदेश दिया. राजे ने मदन राठौड़ का नाम लेकर कहा कि वे धैर्यवान हैं और सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे हालांकि ये बहुत मुश्किल काम है लेकिन इसमें कई लोग फेल भी हुए हैं.
जयपुर में भाजपा के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बोलीं पूर्व CM वसुंधरा राजे -
"राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है, हर इंसान को इस दौर से गुजरना पड़ता है...हर व्यक्ति को 3 चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है- पद, कद और मद...पद और मद स्थाई नहीं है लेकिन कद स्थाई… pic.twitter.com/M2PlkFcEfT
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 3, 2024
वहीं वसुंधरा ने कार्यकर्ताओं को संदेश देकर कहा कि राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है और हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है. राजे के भाषण देने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ गई है कि राजे ने आखिर किसे सीधा संदेश दिया है. इसके अलावा राजे ने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की कार्यशैली को भी याद किया.
"पद और मद स्थाई नहीं है"
राजे ने कहा कि हर किसी के व्यक्ति के जीवन में तीन चीजें अहम होती है - पद,कद और मद. पद और मद स्थाई नहीं है लेकिन यदि आप अच्छा काम करते हैं तो कद स्थाई बन जाता है. उन्होंने कहा कि पद का यदि मद(अहंकार) हो जाता है तो यह कम हो जाता है. राजे ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा पद जनता का प्यार, जनता का विश्वास है और ये ऐसा पद है जो आपसे कोई नहीं छीन सकता है. राजे ने कहा कि मैं नए अध्यक्ष से यही उम्मीद करती हूं कि आगे चलकर आप किसी गुट की नहीं, संगठन की कामयाबी के लिए मिल जुलकर काम करेंगे हालांकि ये आसान नहीं है बहुत मुश्किल है लेकिन हम सब मिलकर आगे के लिए काम करेंगे.
.