• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Congress to BJP: राहुल गांधी पर हमला महंगा पड़ेगा! जयपुर में कांग्रेस का BJP को कड़ा संदेश

Congress to BJP :  बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणियों के खिलाफ गुरुवार को जयपुर का शहीद स्मारक कांग्रेस के गुस्से का केंद्र बन गया। पार्टी के दिग्गज नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी पर तीखे हमले...
featured-img

Congress to BJP :  बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणियों के खिलाफ गुरुवार को जयपुर का शहीद स्मारक कांग्रेस के गुस्से का केंद्र बन गया। पार्टी के दिग्गज नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी पर तीखे हमले बोले। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल थे। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि राहुल गांधी पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

"राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली!

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी ने "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान" खोलकर बीजेपी को बेचैन कर दिया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखा वार करते हुए कहा, "बीजेपी के पास राहुल गांधी के खिलाफ कुछ बचा नहीं है, इसलिए वो उन्हें धमकियां देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई जुबान काटने की बात करता है, तो कोई जान से मारने की धमकी देता है।"

मुख्यमंत्री के विदेश दौरों पर भी हमला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य के मुख्यमंत्री के हाल के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा, "विदेश से लौटकर बड़ा स्वागत तो करा रहे हैं, लेकिन असली सवाल ये है कि कितने निवेशक लाए? आखिर क्या हासिल हुआ?"

" title="" title="" title="

छठी का दूध याद दिला देंगे!

कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पर भी हमला बोला, "राहुल गांधी की वजह से सांसद बने, और अब उन्हीं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। अगर पहले ऐसा बयान दिया होता, तो छठी का दूध याद दिला देते!" उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए अपनी जान दी है, और उनके खिलाफ बयान देने वालों को शर्म आनी चाहिए।

राजस्थान में अपराध के आंकड़े भी बने मुद्दा:
कांग्रेस ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। डोटासरा ने कहा, "राज्य में हर दिन 19 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। अपराधिक मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार चुप बैठी है।"

उपराष्ट्रपति धनखड़ पर भी निशाना:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा, "आप एक संवैधानिक पद पर हैं, बीजेपी नेताओं के साथ आपकी तस्वीरें नहीं आनी चाहिए। अगर ऐसा चलता रहा, तो हम भी पद की इज्जत नहीं करेंगे!"

संदेश साफ: राहुल गांधी के खिलाफ कोई भी अपशब्द अब नहीं सहेंगे!

कांग्रेस ने इस प्रदर्शन से साफ कर दिया कि राहुल गांधी पर हमले अब बर्दाश्त नहीं होंगे। बीजेपी नेताओं की विवादित बयानबाजी का कांग्रेस सख्ती से जवाब देगी। जयपुर का यह विरोध-प्रदर्शन बीजेपी के खिलाफ एक सख्त संदेश था—अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो