DEEG: 'गौतस्करों से सख्ती से निपट रही सरकार..अब डीग में गौतस्करी संभव नहीं' जड़खोर धाम में बोले गृह राज्य मंत्री बेढ़म
Jawahar Bedham On Cow Smuggling: डीग। राजस्थान की भजनलाल सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने डीग जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अरावली पहाड़ियों से घिरे जडखोर धाम में जनसभा में शिरकत की। इस मौके पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गौ तस्करी (Jawahar Bedham On Cow Smuggling) को लेकर कहा कि राज्य सरकार गौ तस्करों से सख्ती से निपट रही है, अब डीग जिले में गौतस्करी संभव नहीं है।
जड़खोर धाम पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म
डीग जिले का जड़खोर धाम को लेकर मान्यता है कि यहां भगवान श्रीकृष्ण और बलराम गाय चराने आते थे। मंगलवार को यहां जड़खोर धाम का वार्षिक उत्सव और बाबा घनश्यामदास जी की 32वीं पुण्यतिथि बनाई गई। इस कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह प्रसिद्ध धाम भगवान शिव को समर्पित है। इसकी वास्तुकला अद्भुत है, लोगों की यहां गहरी आस्था है।
'धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार'
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि राज्य सरकार प्राचीन मंदिर और धर्म स्थलों के संरक्षण को लेकर लगातार कदम उठा रही है। आगामी वित्त वर्ष में डीग जिले के कई पर्यटन और सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया जाएगा। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे पहले मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने जड़खोर धाम में पूजा- अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की। इस दौरान डीग कलेक्टर हरिमोहन मीना मौजूद रहे।
'डीग जिले में अब गौतस्करी संभव नहीं'
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गौतस्करी को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि गौतस्करों से सरकार सख्ती से निपट रही है। अब गौ तस्करों में पुलिस और प्रशासन का भय नजर आने लगा है। अगर कोई ऐसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। गौतस्करी को लेकर सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अब डीग जिले में गौतस्करी संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें :Tonk: टोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, कलेक्ट्रेट का घेराव ! परिजनों को हत्या का शक, पोस्टमार्टम से इनकार
यह भी पढ़ें : Tonk: टोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, कलेक्ट्रेट का घेराव ! परिजनों को हत्या का शक, पोस्टमार्टम से इनकार
.