• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: सरकारी गाड़ी के बाद बंगला भी छोड़ा...! डॉ. किरोड़ी लाल मीना की फिर क्यों चर्चा? 

मंत्री डॉ. किरोड़ी मीना ने सरकारी गाड़ी के बाद बंगला भी छोड़ दिया है, अब बंगले का आवंटन निरस्त किए जाने की खबर है।
featured-img

Kirodilal Meena Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना एक बार फिर चर्चा में हैं, (Kirodilal Meena Rajasthan) इस बार किरोड़ी बाबा सरकारी बंगले को लेकर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने सरकारी गाड़ी के बाद अब सरकारी बंगला भी छोड़ दिया है, अब इस सरकारी बंगले का आवंटन भी निरस्त कर दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

डॉ. किरोड़ी लाल के बंगले का आवंटन निरस्त !

राजस्थान के कद्दावर भाजपा नेता, भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीना की सरकार से नाराजगी थमती नहीं दिख रही। हालांकि डॉ. किरोड़ी लाल मीना बार- बार यह कहते रहे हैं कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है, मगर सियासी गलियारों में डॉ. किरोड़ी लाल मीना और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं माना जा रहा। इस बीच डॉ. किरोड़ी लाल मीना के लिए आवंटित सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त किए जाने की खबर है।

सरकारी बंगले में नहीं गए किरोड़ी बाबा

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सिविल लाइंस में पहले बंगला नंबर 14 अलॉट किया गया था, मगर इसमें पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का परिवार रह रहा था, ऐसे में डॉ. किरोड़ी लाल मीना को हॉस्पिटल रोड वाला बंगला नंबर तीन अलॉट किया गया। मगर डॉ. किरोड़ी लाल मीना मंत्री बनने के बाद कभी सरकारी आवास में नहीं रहे, वह अपने निजी आवास में ही रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री किरोड़ीलाल ने ही GAD को बंगला आवंटन निरस्त करने को कहा था, जिसके बाद अब डॉ. किरोड़ी लाल को दिए गए बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया गया है।

सरकारी गाड़ी भी छोड़ चुके किरोड़ी लाल

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना को मंत्री बनते ही बंगला आवंटित हुआ, मगर किरोड़ी लाल इस बंगले में नहीं रहे। इससे पहले किरोड़ी लाल मीना ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने सरकारी गाड़ी लौटा दी थी। लोकसभा चुनाव के बाद से ही डॉ. किरोड़ी लाल मीना और सरकार के बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अभी तक थम नहीं पाई हैं।

यह भी पढ़ें: सूरत अग्निकांड में राजस्थानियों को करोड़ों का नुकसान ! CM भजनलाल, पूर्व सीएम राजे-गहलोत ने की मदद की मांग

यह भी पढ़ें: 'करोड़पति था...एक दिन में रोड पर आ गए' सूरत कपड़ा मार्केट में आग से कैसे तबाह हुए राजस्थानी कारोबारी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो