• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"राहुल गांधी पर उंगली उठाई, तो काट देंगे हाथ..." कोटा में कांग्रेस नेता का भड़काऊ बयान, राज्यभर में सियासी भूचाल!

Rahul Gandhi controversy:  राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को उस समय भूचाल आ गया जब कांग्रेस नेताओं ने Rahul Gandhi को "सबसे बड़ा आतंकी" कहे जाने के खिलाफ राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया। कोटा में कलेक्ट्रेट के बाहर हुए विरोध...
featured-img

Rahul Gandhi controversy:  राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को उस समय भूचाल आ गया जब कांग्रेस नेताओं ने Rahul Gandhi को "सबसे बड़ा आतंकी" कहे जाने के खिलाफ राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया। कोटा में कलेक्ट्रेट के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने धमाकेदार बयान देते हुए कहा, "अगर कोई राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलेगा, तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे!" इस बयान के बाद राज्यभर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है, और कांग्रेस तथा भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।

कोटा में उग्र प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। कोटा में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल भी मौजूद थे, जिन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी पर दिया गया केंद्रीय मंत्री का बयान सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी के तहत आता है। गुंजल ने कहा, "यह सिर्फ एक मंत्री का बयान नहीं, बल्कि यह पूरी सरकार का बयान है।"

उन्होंने कहा, "किसी भी मंत्री का बयान सामूहिक जिम्मेदारी के तहत सरकार का आधिकारिक बयान माना जाता है। अगर एक मंत्री कहता है कि राहुल गांधी की हत्या होनी चाहिए, तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस बयान पर अपना रुख स्पष्ट करे।"

क्या है विवाद की जड़?

विवाद तब शुरू हुआ जब केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें "देश का सबसे बड़ा आतंकवादी" कह डाला। रवनीत बिट्टू ने कहा था कि अगर किसी पर सबसे पहले कार्रवाई होनी चाहिए, तो वह राहुल गांधी हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर देश को बांटने और आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री के इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने पूरे राज्य में विरोध शुरू कर दिया।

कांग्रेस का आरोप: मंत्री के बयान पर माफी मांगे सरकार

प्रहलाद गुंजल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार से मांग की कि केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान पर तुरंत माफी मांगी जाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस तरह के बयान केवल राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को बढ़ावा देते हैं और समाज में नफरत फैलाते हैं।

त्यागी के बयान पर मचा बवाल

रविंद्र त्यागी के "हाथ काटने" वाले बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और इसे "गुंडागर्दी" का प्रतीक बताया है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह बयान सिर्फ विरोध की भावना से दिया गया है, और भाजपा को पहले अपने नेताओं के बयानों पर नियंत्रण करना चाहिए।

अगला कदम?

कांग्रेस ने साफ किया है कि अगर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू माफी नहीं मांगते, तो पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं, भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं को अपने बयानों पर नियंत्रण रखना चाहिए, अन्यथा उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो