• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Lok Sabha Election 2024 Amethi Seat राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, कल भर सकते हैं नामांकन पर्चा, आज शाम को होगा ऐलान

featured-img

Lok Sabha Election 2024 Amethi Seat नई दिल्ली। कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने को राजी हो गए हैं। हालांकि 2 मई तक यह असमंजस बनी हुई है कि राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे या फिर रायबरेली से। अब अंतिम फैसला गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को करना है कि वे अमेठी से ताल ठोकेंगे या फिर रायबरेली से। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम इसका एलान हो जाएगा कि राहुल कहां से नामांकन पर्चा भरेंगे।

प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस के भीतर अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पहले तय था कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी लेकिन इस बीच प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने की खबर आ गई। कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी को देश भर में चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा सौंप दिया गया है जिसके कारण प्रियंका ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। अब स्थिति यह है कि कांग्रेस इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पा रही है।

राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस दुविधा में

गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ चुके हैं और फिलहाल राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद हैं। अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए थे। इस बार चर्चा है कि राहुल रायबरेली या अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे। अगर इस बार दोनों सीटों से राहुल चुनाव लड़ते हैं और दोनों पर जीतते हैं तो किसी एक सीट को छोड़ना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि इसी दुविधा के कारण कई दिनों से किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया जा सका है।

राहुल को लेकर अमेठी और रायबरेली की जनता में जोश

उधर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में हवा का रुख कह रहा है कि राहुल गांधी अगर मैदान में उतरते हैं तो भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को कड़ी टक्कर देंगे। उधर रायबरेली में भी गांधी परिवार को लेकर जनता में उत्साह दिख रहा है। रायबरेली में प्रियंका गांधी के आने की खबर से मतदाताओं में जोश दिख रहा था। कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग गांधी परिवार से किसी सदस्य को उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं। अगर राहुल गांधी रायबरेली से भी मैदान में उतरते है तो वहां अंतिम समय में हवा बदल सकती है।

रायबरेली से भाजपा ने नहीं खोले हैं पत्ते

यहां यह जानना जरूरी है कि रायबरेली सीट पर भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वैसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह कह कर कि कांग्रेस के सभी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ते देखना चाहते है सियासी हवा की गर्मी बढ़ा दी है। जयराम रमेश ने कहा है कि “उनकी और पार्टी की ये मांग है कि दोनों नेता इस बार चुनावी मैदान में उतरें।" उनके मुताबिक आखिरी फैसला भाई-बहन को ही करना है, शाम तक औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध...

ये भी पढ़ें :  Transgenders perform havan for Modi's hat trick: पीएम मोदी की हैट्रिक के लिए ट्रांसजेडर्स ने किया हवन, त्रेतायुग से कनेक्शन !

ये भी पढ़ें : Prajwal Revanna: यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ीं प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, जाने मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो