• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Lok Sabha Elections 2024: इंदौर में नोटा के सहारे कांग्रेस!, बीजेपी के लिए कितना आसान होगा मुकाबला..?

Lok Sabha Elections 2024 Fourth Phase: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें मध्यप्रदेश (Lok Sabha Elections 2024 Fourth Phase) की आठ सीटों पर भी वोटिंग होनी...
featured-img

Lok Sabha Elections 2024 Fourth Phase: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें मध्यप्रदेश (Lok Sabha Elections 2024 Fourth Phase) की आठ सीटों पर भी वोटिंग होनी है। यहां अब चुनाव प्रचार थम चुका है। मध्यप्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान होगा, उनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीटें शामिल हैं। इस दौरान सभी की नज़र इंदौर सीट पर रहेगी। कांग्रेस ने इंदौर से अक्षय कांति बम को अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि उन्होंने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया और फिर वो बीजेपी में शामिल हो गए।

इंदौर में नोटा के सहारे कांग्रेस!

इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन वापस लेकर सभी को हैरान कर दिया था। पूरे देशभर में इस राजनीतिक घटनाक्रम की चर्चा देखने को मिली थी। सबसे बड़ी बात यह थी कि मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह जिला इंदौर ही है। शायद इतने बड़े घटनाक्रम की जीतू पटवारी को पहले भनक नहीं लगी थी। फिलहाल कांग्रेस ने इंदौर में किसी को भी समर्थन नहीं दिया है। कांग्रेस नेता यहां लोगों से नोटा का विकल्प चुनने की अपील कर रहे हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने नोटा के इस अभियान में कितनी सफल हो पाती है।

बीजेपी के लिए कितना आसान होगा मुकाबला..?

मध्यप्रदेश में पिछली बार चुनाव में भी भाजपा का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। इस बार इंदौर सीट पर भाजपा के लिए चुनौती कुछ बड़ी नहीं है। कांग्रेस के प्रत्याशी का नामांकन वापस लेने के साथ बीजेपी के साथ जाना प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर का एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना गया। इंदौर बीजेपी के नेताओं को भी उम्मीदवार शंकर लालवानी को भारी मतों से जीताने का लक्ष्य दिया है। कांग्रेस के मैदान में नहीं होने के चलते इस सीट पर भाजपा के लिए काम बहुत आसान हो गया है।

पौने दो करोड़ मतदाता डालेंगे वोट:

मध्य प्रदेश की जिन 8 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होने जा रही है, वहां कुल 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 634 मतदाता पंजीकृत है। इनमें से 82,48091 पुरुष, 81,22155 महिला और 388 अन्य मतदाता हैं। इन आठ सीटों पर शनिवार को प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित बड़े नेताओं ने सभा, रोड शो और सभाएं की।

ये भी पढ़ें: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो