• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Loksabha Election 2024 PM Rally पीएम मोदी ने राहुल से पूछा-अंबानी-अदाणी से कितना माल उठाया कि इनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया?

Loksabha Election 2024 PM Rally Karim Nagar करीमनगर : प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के करीम नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। पीएम ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि अंबानी...
featured-img

Loksabha Election 2024 PM Rally Karim Nagar करीमनगर : प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के करीम नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। पीएम ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि अंबानी - अदाणी से कितना माल उठाया कि उनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया है।

पीएम का सवाल - आखिर क्या सौदा हुआ है ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में राहुल गांधी को शहजादा कह कर संबोधित करते रहे हैं। बुधवार को तेलंगाना के करीम नगर में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राहुल गांधी पर फिर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं, 5 साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति, फिर धीरे-धीरे अदाणी -अंबानी का नाम जपने लगे। पीएम ने कहा कि जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी-अदाणी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा शहजादे ये बताने की कोशिश करें कि इस चुनाव में, अदाणी से कितना माल उठाया है। अंबानी - अदाणी ने काले धन के कितने बोरे भरकर मारे। टेम्पो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे है क्या, आखिर क्या सौदा हुआ है? रातों रात अंबानी-अदाणी को गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पीएम ने कहा कि “5 साल तक गाली दी और अब ये बंद हो गई। मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भरके आपने पाया है। इसका जवाब तो देश को देना ही पड़ेगा।"

कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया

पीएम मोदी ने करीम नगर की सभा में बोलते हुए एक-एक कर कांग्रेस पर वार किया। पीएम ने कहा कि "तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में देश के लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। यही नहीं कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।"

भाजपा की जीत पक्की

करीम नगर की सभा में पीएम ने दावा किया कि एनडीए का विजय रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि "कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज़ में कांग्रेस और इंडी गठबंधन का तीसरा फ़्यूज़ उड़ गया है। पीएम ने दावा किया कि अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है। जनता के आशीर्वाद से भाजपा और एनडीए तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है। पीएम का दावा है कि करीम नगर में कांग्रेस की हार तय है और बीआरएस का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।"

कांग्रेस और बीआरएस पर परिवार वाद का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस दोनों पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां "परिवार द्वारा चलती हैं और परिवार के लिए काम करती हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के की दो पहलू हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा 'राष्ट्र-प्रथम' के सिद्धांत पर चलती है, लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में 'परिवार-प्रथम' सिद्धांत पर चलती है। कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है। इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।

पीवी नरसिंह राव के बहाने कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि परिवार प्रथम' की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया, यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया। "करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail Update: केजरीवाल की जमानत फिर अटकी, AAP की स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम...

ये भी पढ़ें : Kota Crime: कोटा में हवाई फायरिंग, लोगों में फैली दहशत

ये भी पढ़ें :  LokSabha Election2024 Phase 3 Voting Live: J&K में पहली बार होम वोटिंग के जरिए 100 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो