• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Loksabha Election Exit Poll : देश का कौन बनेगा सरताज ? बीजेपी की हैट्रिक या INDIA 295 पार ? नतीजों से पहले जानें एग्जिट पोल के अनुमान

Loksabha Election Exit Poll : दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। आज मतदान के आखिरी और सातवें चरण के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है, जो 4 जून को मतगणना...
featured-img

Loksabha Election Exit Poll : दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। आज मतदान के आखिरी और सातवें चरण के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है, जो 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे। इस बीच एनडीए की ओर से 400 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है,  तो INDIA गठबंधन भी 295 सीट मिलने की बात कह रहा है। मगर इन दावों के बीच और लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कुछ एजेंसीज ने एग्जिट पोल से जनता के मूड का अनुमान लगाने की कोशिश की है। जिसमें एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

देश में फिर एक बार मोदी सरकार !

लोकसभा चुनाव के लिए सभी सात चरणों का मतदान संपन्न होने के कुछ देर बाद अलग-अलग एजेंसीज के एग्जिट पोल सामने आए हैं। इन अधिकांश एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें मिल रही हैं। जबकि INDIA को 118 से 133 और अन्य को 43 से 48 सीट मिलने का अनुमान है। जन की बात के एग्जिट पोल में एनडीए को 362 से 392, INDIA को 141 से 161 और अन्य को 10 से 20 सीट मिलने की संभावना है। न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 342 से 378, INDIA को 153 से 169 और अन्य को 21 से 23 सीट मिलने की बात कही जा रही है।

ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 191 से 214, INDIA को 87 से 110 और अन्य को 6 से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए को 281 से 350, INDIA को 145 से 201 और अन्य को 33 से 49 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 से 401, INDIA को 109 से 139 और अन्य को 28 से 38 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

राजस्थान में बीजेपी की बढ़ सकती टेंशन

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में देश में भले ही एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया जा रहा हो। मगर इन एग्जिट पोल के आंकड़े राजस्थान में बीजेपी को टेंशन देने वाले हैं। पिछले दो लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। यहां 25 की 25 सीटें भाजपा को मिलीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। मगर इस बार एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस को संजीवनी देते नजर आ रहे हैं। जिससे भाजपा की टेंशन बढ़ सकती है।

राजस्थान को लेकर क्या बता रहे एग्जिट पोल ?

ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को 16 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। यानी इस बार बीजेपी क्लीन स्वीप नहीं कर रही, कांग्रेस अपना खाता खोल सकती है। आंकडों पर गौर करें तो इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 16 से 19 सीट और कांग्रेस को 5 से 7 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। टाइम्स नाऊ ETG ने राजस्थान में बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 7 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया है। टुडे चाणक्य ने बीजेपी को 22 और कांग्रेस को 2 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। एबीपी न्यूज सी वोटर ने बीजेपी को 21 से 23 और कांग्रेस को 2 से 4 सीट मिलने की संभावना जताई है। जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21 से 23 और कांग्रेस को 2 से 4 सीटों का ही अनुमान जताया गया है। वहीं आर भारत के एग्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 24 और कांग्रेस को 0-3 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।

यह सिर्फ अनुमान, 4 जून को साफ होगी तस्वीर

देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े भले ही एनडीए को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं, मगर देश में इस बार फिर मोदी सरकार बनती है या जनता INDIA गठबंधन पर विश्वास जताती है। इस बात का फैसला 4 जून को मतगणना के बाद ही होगा।

यह भी पढ़ें : Rules Change From 1st June 2024: आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 72 रुपए सस्ता

यह भी पढ़ें : Karnataka Sex Scandal: एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो