"पलटूराम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर..." 7 महीने में बदले शिक्षा विभाग के 7 फैसले, जोधपुर की सड़कों पर किसने लगाए ये पोस्टर ?
Madan Dilawar Posters Jodhpur: जोधपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर जोधपुर में लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। इन पोस्टर्स में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को इतिहास का सबसे बड़ा पलटूराम शिक्षा मंत्री बताया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ यह पोस्टर वार अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस अनूठे ढंग से विरोध को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री को क्यों बताया जा रहा पलटू ?
जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को इतिहास का सबसे बड़ा पलटू शिक्षा मंत्री क्यों बताया जा रहा है? इसके पीछे की थ्योरी भी सामने आई है। जिसके मुताबिक राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद शिक्षा विभाग अब तक कई फैसले ले चुका है। 7 महीने में शिक्षा विभाग 7 फैसलों पर यू टर्न ले चुका है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग के आदेशों में लगातार सामने आ रही गफलत को लेकर ही शिक्षा मंत्री के विरोध में यह पोस्टर लगाए गए हैं, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
#Jodhpur: जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का अनोखा विरोध, शहर भर में लगे पोस्टर बने चर्चा का विषय
जोधपुर शहर में बुधवार को मंत्री मदन दिलावर के कई जगह पोस्टर लगे दिखाई दिए जिनमें दिलावर को इतिहास का सबसे बड़ा पलटू मार शिक्षा मंत्री बताया गया है.
बता दें कि शिक्षा… pic.twitter.com/6UC2wfI40R
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 18, 2024
जोधपुर के बाद जयपुर- कोटा में भी लगेंगे पोस्टर
पंचायती राज शिक्षक संघ के शंभू सिंह मेड़तिया का कहना है कि हमने जोधपुर शहर में पोस्टर अभियान शुरू किया है ।इन पोस्टर के माध्यम से हम मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री को बदलकर शिक्षा विभाग को बचाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों पर इतने काम थोप दिए गए हैं, जैसे वो शिक्षक नहीं बल्कि बोझा ढोने वाले हों। शंभू सिंह के मुताबिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि शिक्षा विभाग में एक ही आदेश को बार-बार पलटा जा रहा है। इसलिए हम चाहते हैं कि आदेश पलटने वाले शिक्षा मंत्री को ही पलट दिया जाए।
शिक्षा मंत्री को बदलने की मांग कर रहे शिक्षक संघ
पंचायती राज शिक्षक संघ के शंभू सिंह मेड़तिया के मुताबिक फिलहाल जोधपुर शहर में शिक्षा मंत्री को बदलने की मांग को लेकर ऐसे पोस्टर्स लगाए गए हैं। जल्द ही जयपुर में भी पोस्टर लगाए जाएंगे। कोटा में भी पोस्टर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक शिक्षा मंत्री को बदला नहीं जाता, तब तक उनका यह पोस्टर अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें :पायलट की चौंकाने वाली चेतावनी: RPSC का पुनर्गठन या भंग, क्या सरकार लेगी बड़ा कदम?
.