• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राम मंदिर पर राठौड़ का बयान... डोटासरा को दिया करारा जवाब, क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष?

Madan Rathore: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के तंजों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राठौड़ ने डोटासरा के बयानों का जवाब देते हुए बोलने की मौलिक आज़ादी का हवाला दिया। (Madan Rathore)इसके साथ...
featured-img

Madan Rathore: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के तंजों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राठौड़ ने डोटासरा के बयानों का जवाब देते हुए बोलने की मौलिक आज़ादी का हवाला दिया। (Madan Rathore)इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए डोटासरा को अपने पूर्वजों और संस्कारों को याद करने की नसीहत दी। राठौड़ ने ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा किए गए हमलों के खिलाफ खुद को बचाते हुए कही।

 राम मंदिर पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पर तीखा हमला करते हुए उन्हें "बिना काम का अध्यक्ष" करार दिया। साथ ही डोटासरा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर पर दिए गए बयान पर सवाल उठाया, जो अब सियासी बहस का केंद्र बन चुका है।

राठौड़ ने डोटासरा के बयान का जवाब दिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि संविधान में बोलने की आजादी है। राठौड़ ने राम मंदिर के निर्माण को भारतीय संस्कृति और स्वाभिमान का प्रतीक बताया, साथ ही कहा कि राम मंदिर का निर्माण गुलामी के एहसास को समाप्त करने वाला कदम था। राठौड़ ने डोटासरा को नसीहत दी कि अगर उन्हें इससे आपत्ति है तो उन्हें अपने पूर्वजों और संस्कारों को याद करना चाहिए।

गणतंत्र दिवस पर बढ़ी सियासी गर्मी

गणतंत्र दिवस के मौके पर दोनों नेताओं के बीच संविधान की व्याख्या और उससे संबंधित मुद्दों पर तीखी बहस छिड़ गई है। डोटासरा ने बीजेपी के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुपट्टा पहनने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी के होते हैं, न कि किसी विशेष पार्टी के। इस पर राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है और राजनीतिक मतभेदों को चुनाव तक सीमित रखना चाहिए।

डोटासरा और राठौड़ के बीच इस बयानबाजी ने राजनीतिक गर्मी को बढ़ा दिया है। राम मंदिर और संविधान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर दोनों पार्टियों के नेताओं के बयान राजनीतिक माहौल को और भी गरमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Tonk: मंत्री जी, लड़कों की शादी नहीं हो रही...! मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची फरियाद, क्या मिला जवाब ?

यह भी पढ़ें: “डोटासरा का चौंकाने वाला बयान! ‘मदन राठौड़ की पार्टी में ही नहीं चल रही’, जानें पूरा मामला”

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो