मदन राठौड़ ने संभाली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान, एयरपोर्ट से प्रदेश बीजेपी कार्यालय तक निकला काफिला
Rajasthan BJP New President:जयपुर। राजधानी जयपुर में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण समारोह बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ। इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी मौजूद रहे। वहीं मदन रठौड़ के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सियासी गलियारों मे बड़े बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मदन राठौड़ पहली बार आज जयपुर पहुंचे है। मदन राठौड़ का एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ गए।
#Jaipur: राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया पदभार ग्रहण...मुख्यमंत्री भजनलाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लड्डू खिलाकर किया मुंह मीठा @madanrrathore @BhajanlalBjp #jaipur #jaipurnews #rajasthannews #RajasthanFirst pic.twitter.com/pB3YJ9vcx3
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 3, 2024
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी ने कराया पदभार ग्रहण
बता दें कि प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर मदन राठौड़ ने अपने मुहूर्त के अनुसार राजस्थान बीजेपी की कमान संभाली है। मदन राठौड़ को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दायित्व सौंपा है। पदभार ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी से सहप्रभारी विजया राहटकर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहे।
पूर्व सीएम वसुंधरा ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राजे ने कहा कि वे धैर्यवान है। यदि धैर्यवान नहीं होते तो इतने दिन तक पार्टी का हाथ बंटाने का काम नहीं करते। सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे। यह मुश्किल काम है, इस काम में कई लोग फेल भी हुए हैं।
दो बार विधायक रह चुके हैं मदन राठौड़
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ओबीसी वर्ग (Obc) से आते हैं। इसके अलावा मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। पिछली बीजेपी की सरकार में उप मुख्य सचेतक भी बनाए गए थे। 2023 विधानसभा चुनाव में मदन राठौड़ को टिकट नहीं मिला था। इससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय पर्चा भी भरा था। लेकिन बाद में अपना पर्चा वापस ले लिया था। मदन राठौड़ 4 बार बीजेपी के पाली जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़े- मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह के लिए गुलाबी नगरी हुई 'भगवामय', आज संभालेंगे Bjp प्रदेशाध्यक्ष की कमान
.