• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MAMATA BANERJEE INJURED: ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त गिरकर हुईं घायल

featured-img

MAMATA BANERJEE INJURED: दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गईं. बनर्जी को दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान ये चोट लगी. वह हेलिकॉप्टर के अंदर ही गिर गईं.

बता दें कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं. उन्हें वहां टीएमसी कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करना था. ये हादसा उस वक्त हुआ जब वह हेलिकॉप्टर के अंदर प्रवेश कर रही थीं, उसी समय उनका संतुलन बिगड़ा और वह लड़खड़ा कर गिरीं, जिससे उनके पैर में हल्की चोट आई है.

ये भी पढ़ें- Festivals in May 2024: मई महीने में पड़ेंगे कई ऐसे त्यौहार जिनका हिन्दू धर्म में है बहुत महत्व, देखें लिस्ट

हादसे के वक्त ही ममता के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की. इस घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर से आसनसोल के रवाना हो गईं.

टीएमसी सूत्रों ने बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होंगी.

गौर करें तो टीएमसी सुप्रीमो कुछ दिन पहले अपने आवास पर चोटिल हुई थीं। उस समय वह अपने घर में टहलने के दौरान गिर गई थीं, जिससे उनके नाक और सिर पर चोट लगी थी. उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें टांके भी लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: जो 21 सालों के टी-20 इतिहास में कभी नहीं हुआ, वो कारनामा पंजाब किंग्स ने कर दिखाया

उस समय एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने अपने बयान में कहा था कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का दिया था, जिस कारण वह गिर गई थीं और माथे पर कट मार्क के साथ उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था। तब उनके मस्तिष्क और नाक में चोट लगी थी.

ये भी जान लें कि इससे पहले साल 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान वह नंदीग्राम में जब प्रचार करने गई थीं, तो वहां भीड़ में धक्का-मुक्की के दौरान ममता बनर्जी का पैर एक खंभे से चोट लगी है। उस दौरान रेयापारा में एक मंदिर के बाहर हुई इस घटना को टीएमसी ने बीजेपी की साजिश का हिस्सा बताया था. वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लोगों की सहानुभूति जुटाने के लिए ज़ख्मी होने का नाटक करने का आरोप लगाया था. उस समय चोट की वज़ह से ही टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान पैर में प्लास्टर के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार किया था.

ये भी पढ़ें-

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो