रविंद्र भाटी पर आरोप, सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट! CID जांच से सियासी हलचल, क्या राज खुलेगा?
MLA Ravindra Singh Bhati: बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने भाटी पर सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट डालने का आरोप लगाया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी गई थी। (MLA Ravindra Singh Bhati)अब इस मामले में शिव थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच CID-CB द्वारा की जाएगी। इस राजनीतिक विवाद ने राज्य में एक नया तूल पकड़ लिया है, जिससे भाटी के खिलाफ उठे सवालों के घेरे और बढ़ सकते हैं।
रविंद्र भाटी पर सोलर प्रोजेक्ट में अड़चन डालने का आरोप
भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (NSEFI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक चिट्ठी लिखकर बाड़मेर के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर सोलर प्रोजेक्ट में अड़चन डालने का आरोप लगाया। पत्र में आरोप लगाया गया कि भाटी के कारण क्षेत्र में 8500 करोड़ रुपये के सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट आई है। इसके बाद, बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर शिव थाने में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच CID-CB को सौंप दी गई।
2 हजार मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट में हो रही देरी
चिट्ठी में यह भी लिखा गया कि बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र में विंड और सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में काम करने वाले डेवलपर्स को स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि विधायक कंपनियों के कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं और जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं। भाटी की अड़चनों के कारण 2000 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट पिछले 6 महीनों से अटके हुए हैं, और अगर इसका समाधान नहीं निकला, तो कंपनियों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ सकता है।
भाटी ने आरोपों का किया खंडन, किसानों के हक की बात की
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, "मैंने किसी भी प्रोजेक्ट में कोई अड़चन नहीं डाली। मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ डीएलसी से दोगुने मुआवजे के नाम पर अन्याय किया जा रहा है। इलाके के किसान अपने हक के लिए एकजुट हैं। मुझे वोट मेरे क्षेत्र के इन किसानों ने दिए हैं, उनकी हक की आवाज उठाना मेरा ही नहीं, हर जनप्रतिनिधि का धर्म है, और वही मैं कर रहा हूं।"
यह भी पढ़ें: दौसा चुनाव में ‘चक्रव्यूह’ रचने वाले कौन? किरोड़ी लाल ने दिए संकेत… जल्द होगा बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: “जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के…” महाकुंभ में लगी आग…पर बेनीवाल ने CM भजनलाल को क्यों कोसा?
.