Lok Sabha Elections 2024 MP: चौथे चरण में मध्य प्रदेश की इन आठ सीटों पर मतदान, जानिए पूरा सियासी समीकरण...
Lok Sabha Elections 2024 MP: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों के लिए सोमवार सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश (Lok Sabha Elections 2024 MP) की 8 सीटों पर सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। इन आठों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है। मध्य प्रदेश की इन आठों सीटों पर शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया था। ऐसे में अब जनता के हाथ में कई नेताओं की किस्मत की चाबी है। चलिए जानते हैं मध्यप्रदेश की इन सीटों का पूरा सियासी समीकरण...
रतलाम और धार में कड़ा मुकाबला:
मध्यप्रदेश की आठ सीटों पर सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। इसमें रतलाम और धार में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। रतलाम में कांग्रेस ने कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया को चुनाव मैदान में उतारा है। उनके सामने बीजेपी ने वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनिता चौहान को टिकट दिया है। इन दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। धार लोकसभा सीट पर भी कुछ इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। धार में मुकाबला भाजपा की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल के बीच है।
इन सीटों पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक!
मध्यप्रदेश में बाकी आठ सीटों पर सोमवार को मतदान होना है। इसको लेकर कांग्रेस-बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया है। इन आठ सीटों पर दोनों पार्टियों के नेता जातिगत समीकरण साधने में लगे हुए हैं। चौथे चरण में मुस्लिम वोटरों की बड़ी भूमिका है। इंदौर और उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा संख्या में मुस्लिम वोटर्स हैं। ऐसे में इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा हैं। मध्य प्रदेश के जिन 8 सीटों पर वोटिंग होगी, वहां 74 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं।
दिग्गज नेताओं की दांव पर साख:
बता दें मध्यप्रदेश की आठ सीटों के लिए दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है। यहां पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में इस बार दोनों ही पार्टियों को यहां जीत की उम्मीद लगी हुई है।
यह भी पढ़े: बीकानेर स्थापना दिवस पर 18 शख्सियतों को अवॉर्ड, गायक राजा हसन ने गुनगुनाया गीत
.