• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan by-election: सलूंबर सीट पर मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा खेल...राजकुमार रोत की बढ़ती टेंशन की वजह जानें!

Rajasthan by-election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों (Rajasthan by-election)पर हो रहे उपचुनावों ने राजनीतिक पारे को एक बार फिर से गर्मा दिया है। भाजपा और बाप पार्टी की टिकटों के जारी होने के बाद बगावत की बयार चल पड़ी है। खासकर...
featured-img

Rajasthan by-election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों (Rajasthan by-election)पर हो रहे उपचुनावों ने राजनीतिक पारे को एक बार फिर से गर्मा दिया है। भाजपा और बाप पार्टी की टिकटों के जारी होने के बाद बगावत की बयार चल पड़ी है। खासकर सलूंबर सीट पर भाजपा के भीतर के असंतोष ने हलचल मचा दी है। टिकट मिलने पर अमृत मीणा की पत्नी शांता देवी को लेकर भाजपा नेता नरेंद्र मीणा ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। इस बीच, भजनलाल शर्मा ने एक नया दांव खेला है, जिससे राजकुमार रोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए, इस जटिल राजनीतिक खेल के सभी पहलुओं पर गहराई से नजर डालते हैं।

भजनलाल शर्मा की सक्रियता..भाजपा के लिए नई राह तैयार

राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के चलते भाजपा ने सलूंबर सीट पर संभावित नुकसान को टालने में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नाराज नेता नरेंद्र मीणा से मुलाकात कर उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया। भाजपा की टिकट न मिलने से निराश मीणा ने अब पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है, यह कहते हुए कि वह पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

राजकुमार रोत.. जितेश कटारा के बीच बढ़ता मुकाबला

सलूंबर में राजकुमार रोत की भारत आदिवासी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, जिससे बाप पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नरेंद्र मीणा की नाराजगी ने पार्टी की चुनौतियों को और भी गंभीर बना दिया है। मीणा ने अपने समर्थकों के बीच भावुक होकर अपनी निराशा व्यक्त की, यह संकेत देते हुए कि वह पार्टी से बगावत करने पर विचार कर सकते हैं।

झुंझुनूं में भाजपा की मुश्किलें कायम

सलूंबर सीट के अलावा, झुंझुनूं में भी भाजपा को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। टिकट वितरण के बाद सलूंबर, रामगढ़, झुंझुनूं और देवली-उनियारा में बगावती सुर सुनाई दे रहे हैं। कई दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ओर इशारा किया है। भाजपा ने इस नाराजगी को खत्म करने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सक्रिय रूप से इन नेताओं को मनाने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan by-election: टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोने वाले नेता ने CM से की गुप्त मुलाकात, अंदर की बात आई सामने!

यह भी पढ़ें: Rajasthan by-election: झुंझुनू उपचुनाव... कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा? मुस्लिम समाज ने बढ़ाई चिंता, रखी ये मांग!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो