राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

One State- One Election: एक राज्य-एक चुनाव पर काम कर रही भजनलाल सरकार, साथ होंगे निकाय-पंचायतीराज चुनाव- खर्रा

UDH Minister Jhabar Singh: नागौर। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार एक राज्य- एक चुनाव की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत सभी निकाय और पंचायतीराज इकाइयों के चुनाव 2 महीने...
04:54 PM Jul 28, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

UDH Minister Jhabar Singh: नागौर। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार एक राज्य- एक चुनाव की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत सभी निकाय और पंचायतीराज इकाइयों के चुनाव 2 महीने में एक साथ करवाए जाएंगे। जिससे बार-बार आचार संहिता नहीं लगेगी औरर सरकार लगातार काम कर पाएगी।

नागौर में वन महोत्सव में की शिरकत

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा नागौर जिले के दौरे पर रहे। खर्रा ने मूंडवा में वन महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद वीर तेजा स्थली महिला शिक्षण शोध संस्थान में पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना।(UDH Minister Jhabar Singh)

निकाय-पंचायतीराज इकाइयों का होगा परिसीमन- खर्रा

इसके UDH मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार एक राज्य एक चुनाव की दिशा में काम कर रही है। जिससे एक साथ निकाय और पंचायतीराज चुनाव कराए जा सकें और बार-बार आचार संहिता लगने से सरकारी काम बाधित ना हों। उन्होंने इससे पहले निकाय और पंचायतीराज इकाइयों के परिसीमन की बात भी कही।

फर्जी पट्टों को लेकर विपक्ष पर हमला

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने गहलोत सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान में फर्जीवाड़े की आशंका भी जाहिर की। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर पता करें कि भूखंडधारक को पट्टा 501 में मिला या 5 लाख में मिला? ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद 260 पट्टे निरस्त किए गए हैं।

पट्टों की जांच का बढ़ेगा दायरा

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि सरकार गहलोत सरकार में बांटे गए पट्टों में फर्जीवाड़े की जांच कर रही है। उन्होंने आम लोगों और जनप्रतिनिधियों से भी पट्टों में फर्जीवाड़े की शिकायत करने को कहा। जिससे ऐसे मामलों की जांच कराकर कार्रवाई की जा सके। बताया जा रहा है सरकार फर्जीवाड़े की जांच के लिए सैटेलाइट इमेज जैसी तकनीकी मदद भी लेगी। मंत्री ने नागौर में भी अवैध पट्टों की जांच कराने की बात कही। इस दौरान मंत्री मंजू बाघमार, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मोदी का सबसे पुराना सिपाही...ओम माथुर अब सिक्किम के राज्यपाल, कभी बनने वाले थे राजस्थान के मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : अजमेर की पहाड़ी से गोले दागती है फोजिया, 8 साल की उम्र में संभाली तोप....इस बेटी के बिना फीकी रहती है 'ईद'

Tags :
Nagaur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsUDH Minister Jhabar Singh Kharraनगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रानागौर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article