• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Modi 3.O Cabinet: मोदी कैबिनेट में घटेगी राजस्थान की हिस्सेदारी! किसकी फिर लगेगी लॉटरी, किनका कटेगा पत्ता?

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में रविवार की शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे जहां ग्रहण समारोह होगा. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू...
featured-img

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में रविवार की शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे जहां ग्रहण समारोह होगा. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के शपथ लेने से पहले कैबिनेट को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है जहां मोदी 3.0 के संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए फोन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि एनडीए में सहयोगी दल चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद मिल सकता है। इसके अलावा LJP(R) से चिराग पासवान, JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, HAM के जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।

2 चेहरे रिपीट और 2 नए चेहरे!

वहीं माना जा रहा है कि इस बार कैबिनेट में यूपी-राजस्थान और गुजरात की हिस्सेदारी घट सकती है जहां इन तीनों राज्यों में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा है। फिलहाल राजस्थान के बीजेपी के सभी 14 सांसद दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। अभी तक बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल और अजमेर से भागीरथ चौधरी मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं।

वहीं नए चेहरे के तौर पर राजस्थान से भूपेंद्र यादव का नाम भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।  वहीं राजस्थान से पहले फेज में दो सांसदों को ही मंत्री बनाया जाएगा और बाकी को संगठन में या अगले कैबिनेट विस्तार में मौका मिल सकता है।

राजस्थान में बीजेपी को मिली 14 सीटें

मालूम हो कि इन लोकसभा चुनावों में राजस्थान से बीजेपी की केवल 14 सीटें मिली है जहां 2014 और 2019 के मुकाबले 11 सीटें कम आई हैं। माना जा रहा है कि सीटों की कमी ही राजस्थान से मंत्रियों की संख्या कम होने का आधार बन सकती है। इस बीच शनिवार को राजस्थान में बीजेपी के प्रदर्शन पर सीपी जोशी ने जेपी नड्डा को फीडबैक दे दिया है जिस पर अब समीक्षा बैठक की तारीख तय की जानी है।

बता दें कि मोदी कैबिनेट में जातिगत समीकरण और राज्य की सियासी गणित को ध्यान में रखते हुए मंत्री बनाया जाएगा. इसके अलावा मोदी 3.o से बाड़मेर लोकसभा सीट से हारने वाले कैलाश चौधरी का इस बार पत्ता कट गया है जहां वह लोकसभा चुनाव बड़े मार्जिन से हार गए थे. बताया जा रहा है कि राज्य संगठन में कैलाश को कोई जिम्मेदारी मिल सकती है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो