राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मोदी 3.0 में राजस्थान से किसकी खुलेगी लॉटरी, ये 5 नाम रेस में सबसे आगे

PM Modi Cabinet Ministers: लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम के बाद अब सभी की निगाहें मोदी 3.0 सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह (PM Modi Cabinet Ministers) पर टिकी हुई है। इस बार मोदी सरकार की तस्वीर साल 2014 और...
04:28 PM Jun 08, 2024 IST | Surya Soni

PM Modi Cabinet Ministers: लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम के बाद अब सभी की निगाहें मोदी 3.0 सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह (PM Modi Cabinet Ministers) पर टिकी हुई है। इस बार मोदी सरकार की तस्वीर साल 2014 और 2019 से काफी अलग होगी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत ना मिलने से सरकार में NDA के अन्य घटक दलों की अहमियत भी काफी बढ़ गई है। जबकि राजस्थान से भी बीजेपी का मिशन 25 फेल होने से केंद्र में प्रदेश के कई नेताओं का दबदबा कुछ कम होता नज़र आ रहा है।

राजस्थान से पिछली मोदी सरकार में चार मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का पद था। लेकिन इस बार सूबे से सिर्फ 2-3 सांसदों को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। चलिए जानते हैं मोदी 3.0 सरकार में इस बार राजस्थान से कौन-कौन बनेगा मंत्री...?

1. दुष्यंत सिंह:

मोदी 3.0 सरकार में मंत्री पद के लिए इस बार कई सांसदों का राजस्थान से भी नाम सामने आ रहे हैं। इसमें बारां-झालावाड़ से सांसद और पूर्व सीएम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। दुष्यंत सिंह इस बार लगातार पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं। ऐसे में अनुभव के आधार पर भी वो पहली पसंद माने जा रहे हैं। जबकि पूर्व सीएम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की जगह पार्टी उनके बेटे को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

2. भूपेंद्र यादव:

इस बार अलवर से चुने गए सांसद भूपेन्द्र यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। यही कारण है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे टर्म में अलवर का दबदबा रहने की उम्मीद है। अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेन्द्र यादव को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसका बड़ा कारण भूपेन्द्र यादव का मोदी-2 सरकार में कैबिनेट मंत्री के शामिल होना है। इस लिए राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि भूपेंद्र यादव को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री पद मिलने की काफी उम्मीद हैं।

3. अर्जुनराम मेघवाल:

मोदी 3.0 सरकार में राजस्थान से मंत्री पद की रेस में एक नाम अर्जुनराम मेघवाल का भी शामिल किया जा रहा है। अर्जुनराम मेघवाल चौथी बार बीकानेर से सांसद चुने गए हैं। पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना काफी जताई जा रही है। राजस्थान में दलित वर्ग को साधने के लिए उनकी मंत्रिमंडल में वापसी हो सकती है। इससे पहले भी वो मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए थे।

4. गजेंद्र सिंह शेखावत:

जोधपुर से जीत की हैट्रिक लगाने वाले सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का केंद्र की राजनीति में कद काफी बढ़ा है। मोदी 2.0 में जलशक्ति जैसे बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को एक बार फिर मंत्री बनाया जा सकता है। इस चुनाव में राजपूत वोटर्स भाजपा से नाराज़ चल रहे थे। इसका असर प्रदेश की कई सीटों पर देखने को मिला। अब राजपूत वर्ग को साधने के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

5. पीपी चौधरी:

पाली सीट से एक बार फिर चुनाव जीतने वाले पीपी चौधरी को मोदी सरकार 3.0 में शामिल किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 और उससे पहले विधानसभा चुनाव में जाट मतदाता बीजेपी से खफा नज़र आए थे। प्रदेश की जाट बाहुल्य सीटों पर भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो गया। इसमें झुंझुनूं, चूरू, सीकर और नागौर की सीट शामिल है। ऐसे में आने वाले समय इस क्षेत्र में भाजपा अपनी मजबूती के लिए जाट वर्ग से पीपी चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें: "मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा...." जालौर के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया गहलोत के बेटे का भविष्य

Tags :
Arjun Ram MeghwalBhupendra YadavDushyant SinghGajendra Singh ShekhawatMINISTER IN MODI CABINETMODI NEWS CABINATENarendra Modi governmentNarendra Modi government Third Termnarendra modi new cabinetNDA Third Term Tentative New Cabinet NameRAJASTHAN MP IN MODI CABINETWHO WILL BE MINISTER
Next Article