राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"हमारी सुशासन की विरासत को..." भरे मंच से बाबोसा को याद कर वसुंधरा के लिए क्या बोले PM मोदी?

PM Modi in Rajasthan:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच पर परियोजना से...
04:07 PM Dec 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

PM Modi in Rajasthan:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच पर परियोजना से संबंधित मेमोरेंडम का प्रारूप प्रस्तुत किया। (PM Modi in Rajasthan)पीएम मोदी ने इस परियोजना को राजस्थान में पानी की गंभीर समस्या के समाधान के रूप में बताया और कहा कि इससे न केवल प्रदेश की जल संकट को दूर किया जाएगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा, "राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।"

विकास और सुशासन का नया दौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात में कहा कि अब देश के राज्यों में डबल इंजन की सरकार सुशासन और विकास का प्रतीक बन चुकी है। भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में देशभर में विकास की एक नई राह तैयार हो रही है। मोदी ने यह भी बताया कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा को केंद्र में सेवा करने का मौका दिया, जो भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

शेखावत से लेकर भजनलाल शर्मा तक

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में भाजपा शासन की विकास यात्रा को भैरों सिंह शेखावत के समय से जोड़ते हुए कहा कि इस यात्रा को वसुंधरा राजे ने मजबूती से आगे बढ़ाया और अब भजनलाल शर्मा की सरकार इसे और नई ऊंचाई पर लेकर जा रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले एक साल में भजनलाल सरकार ने राजस्थान में निरंतर विकास की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया है।

 राजस्थान के उज्जवल भविष्य की नींव

प्रधानमंत्री ने राजस्थान में हाल ही में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट की सराहना करते हुए कहा कि इस समिट में देश और दुनिया के बड़े निवेशक राज्य में निवेश के लिए जुटे थे।

उन्होंने कहा कि यह समिट राजस्थान के समग्र विकास के लिए अहम साबित हो रहा है। मोदी ने भजनलाल शर्मा और उनकी टीम की मेहनत को सराहते हुए कहा कि राजस्थान का भविष्य आने वाले वर्षों में और भी उज्जवल होगा।

यह भी पढ़ें: पार्वती, कालीसिंध और चंबल का संगम...राजस्थान को मिली PKC-ERCP की सौगात, PM मोदी ने किया शिलान्यास

यह भी पढ़ें: 20 साल का झगड़ा खत्म…हमने राजस्थान को दिया नर्मदा का पानी…राजस्थान में क्या बोले PM मोदी?

Tags :
cmbhajanlalsharmaDouble Engine GovernmentEx CM Vasundhara RajePM Modipm modi jaipur newsRajasthan DevelopmentRajasthan PoliticsRising Rajasthan Summit jaipurVasundharaRajeSupportडबलइंजनसरकारपीकेसी ईआरसीपी राजस्थानपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीभैरों सिंह शेखावतराजस्थान विकास
Next Article