• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Political Update : राजस्थान के भाजपा- कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़, हनुमान बेनीवाल पर क्या बोली कांग्रेस ?

Rajasthan Political Update : जयपुर। देश में नई सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं, नरेंद्र मोदी कल रविवार शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अहम बैठकों का दौर जारी रहा।...
featured-img

Rajasthan Political Update : जयपुर। देश में नई सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं, नरेंद्र मोदी कल रविवार शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अहम बैठकों का दौर जारी रहा। जिसमें राजस्थान के नेता भी शामिल हुए। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की, तो इधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल हुए।

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नड्डा से मिले

मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह कल रविवार को होगा। इससे पहले शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक जोशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को राजस्थान से जुड़ा फीडबैक दिया। वहीं राजस्थान में इस बार बीजेपी के क्लीन स्वीप नहीं करने के पीछे के कारणों की समीक्षा को लेकर भी बात हुई। नड्डा ने राजस्थान के साथ कुछ और राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से भी मुलाकात की।

दिल्ली दौरे से लौटे राजस्थान के सीएम

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पिछले दो दिन से दिल्ली दौरे पर रहे। उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की। इसके बाद बीकानेर हाऊस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की राजस्थान के सांसदों से भी मुलाकात हुई। इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने भजनलाल शर्मा का स्वागत किया। कुछ और सांसद भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे। शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल दिल्ली दौरे से जयपुर लौटे।

राजस्थान पीसीसी चीफ, सांसद भी दिल्ली पहुंचे

कांग्रेस की ओर से भी शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव लिया गया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए राहुल गांधी की ओर से कुछ वक्त मांगा गया है। इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शामिल हुए। राजस्थान से जीते कांग्रेस सांसद भी दिल्ली दौरे पर रहे। राजस्थान के सांसदों ने दिल्ली में कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया।

हनुमान बेनीवाल पर कांग्रेस का आया बयान

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की नाराजगी की खबरों पर भी कांग्रेस का बयान आया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल मैंने हनुमान बेनीवाल से बात की थी। वो खुश हैं, सबकुछ ठीक है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी वेणुगोपाल की बात दोहराई। जयराम रमेश ने कहा कि हनुमान बेनीवाल खुश हैं, उनकी नाराजगी की खबरें सही नहीं हैं। दरअसल, RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल इस बार INDIA गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर जीते हैं। कुछ दिन पहले उनकी तरफ से INDIA गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने पर नाराजगी की खबरें आईं थीं।

यह भी पढ़ें : NDA Government: मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी, जेपी नड्डा के घर मौजूद हैं ये बड़े नेता

यह भी पढ़ें : PM Swearing In Ceremony Update: प्रधानमंत्री आवास पर शाह-नड्डा की बैठक, शपथ ग्रहण के समारोह से पहले छावनी बनी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो