Rajasthan Assembly ByElection: क्या उपचुनाव में कांग्रेस करेगी गठबंधन? गोविंद डोटासरा ने सबकुछ बता दिया
Rajasthan Political News: जयपुर। राजस्थान में छह विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। हालांकि अभी उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। मगर भाजपा- कांग्रेस दोनों ने ही उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा प्रदेश प्रभारी लगातार विधानसभा उप चुनाव वाले जिलो के दौरे कर रहे हैं, तो मंगलवार को कांग्रेस ने भी उप चुनाव पर मंत्रणा की। इस बैठक के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बड़ा बयान दिया. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस 6 सीटों पर किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम अकेले ही सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
राजस्थान BJP प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल पर डोटासरा का तीखा हमला
जयपुर में एक पीसी में डोटासरा ने कहा - मैं बीजेपी आलाकमान से अपील करता हूं कि नए प्रभारी का राजस्थान के हर जिले में भाषण करवाया जाए.
-डोटासरा बोले - ये नए प्रभारी हनुमान के रूप में अपनी पूंछ में आग लगाकर BJP… pic.twitter.com/zPGeN5MFtM
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 27, 2024
कांग्रेस ने उप चुनाव की रणनीति पर की मंत्रणा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। जयपुर में कांग्रेस के वॉर रुम में हुई इस मंत्रणा में उप चुनाव वाले क्षेत्रों के नेताओं के साथ कई कांग्रेस नेता शामिल हुए और संगठन की मजबूती, चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की।(Rajasthan Political News)
देवली- उनियारा सीट के लिए इनकी चर्चा
इस बैठक में देवली- उनियारा सहित उप चुनाव वाली सीटों को लेकर चर्चा होने की बात सामने आ रही है। इस सीट पर प्रत्याशी का फैसला होना अभी बाकी है। मगर सूत्रों के अनुसार देवली-उनियारा सीट के लिए धीरज गुर्जर का नाम की चर्चा चल रही है। इसके अलावा रामनारायण मीणा, नरेश मीणा के नाम भी दौड़ में बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :जयपुर में हेड कांस्टेबल बाबूलाल आत्महत्या मामले में 5 मांगों पर बनी सहमति ! आज होगी अंत्येष्टि
यह भी पढ़ें : Udaipur Electric Train: जल्द कम होगी उदयपुर से अहमदाबाद की दूरी, नवंबर से इलेक्ट्रिक ट्रेनों से सफर संभव
.