• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोटा सुसाइड!मदन दिलावर के बयान पर भड़के प्रह्लाद गुंजल, कहा.... 'सरकार कर रही संवेदनहीनता की हदें पार'

कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हालिया बयान पर कड़ा हमला बोला है।
featured-img

Prahlad Gunjal: कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हालिया बयान पर कड़ा हमला बोला है। कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड मामलों में दिलावर द्वारा प्रेम प्रसंग को कारण बताने और अभिभावकों को बच्चों पर नजर रखने की सलाह देने पर गुंजल ने इसे मानसिक दिवालियापन करार दिया। (Prahlad Gunjal) उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर गंभीर नहीं है और इसके घातक परिणाम कोटा को भुगतने पड़ सकते हैं। गुंजल ने बिना नाम लिए कहा कि मासूम बच्चों के बारे में ऐसी टिप्पणियां करना मानसिक दिवालियापन की निशानी है।

सरकार की संवेदनहीनता पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने शिक्षा मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के ताकतवर लोग बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार बच्चों के हित में कोई ठोस कदम उठाने के बजाय, केवल बयानबाजी कर रही है, जिससे कोटा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर घातक परिणाम हो सकते हैं।

शिक्षा मंत्री के बयान पर सियासी बवाल

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आत्महत्या के कारणों पर दिए गए बयान ने सियासत को गरमा दिया है। विपक्षी नेताओं ने दिलावर के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान न देने वाला बताया है। उनका कहना है कि मंत्री को बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी चाहिए।

मानसिक दिवालियापन करार दिया

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा कोटा में हो रहे आत्महत्या मामलों को लेकर प्रेम प्रसंग से जोड़ने पर विपक्ष ने कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेता गुंजल ने इस बयान को मानसिक दिवालियापन बताते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी बच्चों के हित में नहीं है और इससे सरकार की असंवेदनशीलता का पता चलता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बच्चा किसका ? राजस्थान में एक बच्चे पर 70 मां-बाप का दावा...ये हमारा बेटा !

यह भी पढ़ें: 7 साल बाद आई अनोखी खुशियां, महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, परिवार हुआ हैरान!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो