'जिसको बड़ा नेता बनना है वह पैर दबाएगी...' विधानसभा के वीडियो पर BJP ने घेरा, चांदना बोले- गुर्जर से 3 पीढ़ी तक चलता है झगड़ा
Rajasthan Assembly Session: राजधानी जयपुर में राजस्थान विधानसभा में सावन महीने का तीसरा सोमवार जोरदार हो-हल्ले और गतिरोध के नाम रहा. सदन में विधायकों से उनके अनुभव सुनने के नवाचार की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष की ओर से हंगामा हुआ और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लाडनूं मुकेश भाकर को गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने के लिए मार्शल बुलाकर विधानसभा के बजट सत्र की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया जिसके बाद सोमवार की रात कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा (Rajasthan Assembly Session) में धरना दिया.
इधर कांग्रेस विधायकों के धरने पर बीजेपी राजस्थान के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा हमला बोला. राठौड़ ने धरना दे रहे कांग्रेसी विधायकों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जिसके बाद से बीजेपी के कई नेता हमलावर मोड में दिखाई दिए. राठौड़ ने वीडियो शेयर कर लिखा कि राजस्थान विधानसभा में धरना दे रहे कांग्रेस के विधायक कह रहे हैं कि "जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी" नारीशक्ति के प्रति कांग्रेस के नेताओं की यह सोच शर्मनाक और निंदनीय है...लगता है लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ नैतिक मूल्य भी कांग्रेसी विधायक भूल गए हैं.
राजस्थान विधानसभा में धरना दे रहे कांग्रेस के विधायक यह कह रहे हैं कि "जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी" !!
नारीशक्ति के प्रति कांग्रेस के नेताओं की यह सोच शर्मनाक और निंदनीय है।
लगता हैं लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ नैतिक मूल्य भी कांग्रेसी विधायक भूल गए हैं। pic.twitter.com/xLOT28adq6
— Madan Rathore (@madanrrathore) August 5, 2024
बता दें कि विधायक मुकेश भाकर के सदन से निलंबन के विरोध में कांग्रेसी विधायकों का सदन में धरना चल रहा था और इसी दौरान कांग्रेस विधायकों का विधानसभा से एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर हिंडौली विधायक अशोक चांदना पैर दबाने को लेकर कुछ चर्चा कर रहे हैं जिस पर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को घेरा. हालांकि चांदना ने इस पूरे मामले पर मंगलवार को सफाई देते हुए कहा कि मेरी छवि धूमिल करने के लिए वीडियो काट-छांट कर चलाया गया है.
चांदना ने किया पलटवार
वहीं वायरल वीडियो पर अशोक चांदना ने कहा कि विधानसभा में धरने के दौरान बिस्तर लगाए गए थे और उस दौरान विधायक सुशीला डूडी कुर्सी पर बैठी थी, इस दौरान एक विधायक ने कहा कि बहन जी आप घर चले जाएं आप बुजुर्ग हैं तो फिर एक विधायक ने कहा कि बहन जी थक गई हैं तो कई महिला आपसे छोटी विधायक हैं जो आपके पैर दबा देगी.चांदना ने कहा कि मैंने संस्कारों की बात कही थी जिसके काट-छांट कर वायरल किया गया.
चांदना ने आगे कहा कि मेरे पिता जी कहते थे गुर्जर से झगड़ा तीन पीढ़ी तक चलता है, आज मैंने सफाई इसलिए दी क्योंकि मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं और मामला महिलाओं से जोड़ा गया बाकी मेरी छवि धूमिल करने वालों को उनकी गलती का एहसास जरूर करवाऊंगा.
#Jaipur: विधानसभा से वायरल वीडियो पर BJP का हमला, अशोक चांदना ने दी सफाई
हिंडौली से कांग्रेस विधायक अशोक चांदना बोले - मेरी छवि खराब करने के लिए वीडियो काट-छांट कर वायरल किया गया....मेरे पिता जी कहते थे गुर्जर से झगड़ा तीन पीढ़ी तक चलता है...आज मैंने सफाई इसलिए दी क्योंकि मैं… pic.twitter.com/YKeXc5FHGF
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 6, 2024
.