• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भजनलाल सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला! मुद्दों की कमी नहीं.. राजस्थान विधानसभा सत्र में उठेगा तूफान!

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार सकारात्मक रवैये के साथ सत्र में उतरेगी और पूरी तरह से जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगी।
featured-img

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान की भजनलाल सरकार विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुट गई है। सत्र से ठीक पहले गुरुवार को भाजपा विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार की नीतियों और विपक्ष के संभावित हमलों पर चर्चा होगी। राजस्थान में 31 जनवरी से 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र शुरू होने जा रहा है। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार सकारात्मक रवैये के साथ सत्र में उतरेगी और पूरी तरह से जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास बीते एक साल का शानदार परफॉर्मेंस कार्ड है, (Rajasthan Assembly Session)जिसे विधानसभा में पेश किया जाएगा।

दूसरी ओर, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। महंगाई, कानून-व्यवस्था, किसान मुद्दे और बेरोजगारी जैसे कई अहम विषयों पर कांग्रेस सरकार से तीखे सवाल पूछ सकती है। ऐसे में यह सत्र सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त सियासी टकराव का गवाह बन सकता है।

विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे

कांग्रेस के पास इस बार सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है। पेपर लीक, राइजिंग राजस्थान, ईआरसीपी एमओयू और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की अपनी ही सरकार से नाराजगी जैसे कई अहम विषयों को लेकर कांग्रेस सदन में सरकार से तीखे सवाल पूछेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सत्र में भजनलाल सरकार कांग्रेस की पिछली नीतियों का हवाला देकर बच गई, लेकिन अब इन्हें अपने एक साल का हिसाब देना होगा। उन्होंने सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही, गर्मी में बिजली संकट गहराया और बारिश में जलभराव की गंभीर समस्या बनी रही।

मंत्री सिर्फ बयानबाजी कर रहे

जूली ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके मंत्री सिर्फ बयानबाजी करते हैं लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे। लोगों को दीपालवी पर पेंशन नहीं मिल रही, बेरोजगारी भत्ता और स्कॉलरशिप के लिए युवा दर-दर भटक रहे हैं।

किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी से भाजपा सरकार अब भी परेशान है। उन्होंने विधानसभा बजट सत्र से पहले ही पूरे सत्र से छुट्टी मांग ली है, जिससे भाजपा की टेंशन और बढ़ गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने की पूरी तैयारी में है, जबकि भाजपा के पास इस सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं है।

यह भी पढ़ें:हनुमान बेनीवाल ने कहा… ‘राजस्थान में अब मैडम की दुकान बंद, मंत्री बनने का भ्रम छोड़ें

यह भी पढ़ें: JLF 2025: ‘दियासलाई’… कैलाश सत्यार्थी ने शर्मा सरनेम हटाकर सत्यार्थी क्यों लगाया? जानें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो