Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने गांव में की पैदल परिक्रमा! जानिए ग्रामीणों ने किस तरह मनाया ये खास अवसर!
CM Bhajanlal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार की शाम को हेलिकॉप्टर से अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। उनके हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए गांव के पास एक हेलीपैड बनाया गया। (CM Bhajanlal Sharma) जैसे ही सीएम का हेलिकॉप्टर उतरा, उन्होंने सबसे पहले गांव के प्रमुख लोगों से मुलाकात की और फिर पैदल चलकर अपने देवताओं की थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह सीएम का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
दिवाली और त्योहारों की शुभकामनाएं
गांव में बने देवी के मंदिर में सीएम ने गुरु रामदास जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा, "पूरे देश के लिए और राजस्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ी सौगात दी है।" उन्होंने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपए का फ्री इलाज और स्वास्थ्य केंद्रों के विकास की बात की। साथ ही, उन्होंने प्रदेशवासियों को दिवाली और गोवर्धन की शुभकामनाएं दी, और कहा, "यह त्योहार जीवन में खुशहाली लाता है।"
राइजिंग राजस्थान योजना का ऐलान
सीएम ने राइजिंग राजस्थान योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में 6 लाख से अधिक नौकरियों का आश्वासन दिया और कहा, "हम इससे भी ज्यादा नौकरियां देंगे।" उन्होंने यह भी बताया कि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और आगे बढ़ेगी।
विशेष सुरक्षा इंतजाम
सीएम के एक दिवसीय दौरे के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर IG राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Exclusive: बजरी माफिया के साथ दिवाली की मिठाई ! बूंदी SP ने निलंबित किए दो ASI
.