• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मदान राठौड़ ने फिर साधा निशाना, 'राहुल गांधी को सीखनी पड़ेगी राष्ट्रभक्ति!' क्या वे अपनी सोच में बदलाव लाएंगे?

Madan Rathore Statements: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi एक बार फिर भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। इस बार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष Madan Rathore ने गांधी को राष्ट्रभक्ति सीखने की नसीहत दी है। जयपुर से कोटा जाते...
featured-img

Madan Rathore Statements: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi एक बार फिर भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। इस बार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष Madan Rathore ने गांधी को राष्ट्रभक्ति सीखने की नसीहत दी है। जयपुर से कोटा जाते समय राठौड़ ने नेशनल हाईवे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर रुके और मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "राहुल गांधी का विदेशों में जाकर India's reputation abroad करना ठीक नहीं है।"

"राहुल को राष्ट्रभक्ति सीखनी चाहिए"

सोनवा टोल नाके के पास एक होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के दौरान राठौड़ ने कहा, "राहुल गांधी को राष्ट्रभक्ति सीखनी चाहिए। विदेशों में जाकर भारत की आलोचना करना उचित नहीं है। उनके नेतृत्व पर दिए गए बयान भी सही नहीं हैं।"

हिंदू धर्म पर राहुल के बयानों की आलोचना

राठौड़ ने राहुल गांधी के हिंदू धर्म को हिंसा से जोड़ने की बात पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह कितनी दुखद बात है कि वह हिंदू धर्म को हिंसा के साथ जोड़ते हैं। हिंदू गाय को रोटी देता है, चींटी को दाना देता है, फिर भी उसे हिंसा से जोड़ते हैं। ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।"

जुबान काटने के बयान का बचाव

राठौड़ ने 'जुबान काटने' के अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में यह शब्द प्रचलित है और इसका अर्थ किसी की बात को काटना होता है। "यह कैंची से जुबान काटने का मतलब नहीं है। हमारे गांवों में यह सामान्य भाषा है," उन्होंने स्पष्ट किया, और राहुल गांधी के स्वस्थ रहने की कामना की।

सचिन पायलट की आलोचना पर प्रतिक्रिया

भाजपा के सत्ता और संगठन में तालमेल को लेकर Sachin Pilot द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा, "मैं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य हूं, इसलिए सत्ता और संगठन में तालमेल इससे बेहतर और क्या हो सकता है।"

ब्याज सहित भुगतान का वादा

टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत से अभिभूत राठौड़ ने कहा, "पहले भी टोंक और देवली-उनियारा में आपका स्वागत मिला था। हम आपकी समर्थन के लिए कर्ज का ब्याज सहित भुगतान करेंगे। उपचुनाव को लेकर आप सब घर में ब्याह में शामिल होंगे।"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो