राजस्थान में खाली सरकारी पदों की संख्या पर शांति धारीवाल का बड़ा सवाल, मदन दिलावर ने दिया ये जवाब!
Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राजनीतिक माहौल गरमाया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। इस दौरान कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने राज्य सरकार पर रोजगार को लेकर जमकर हमला बोला। (Rajasthan Budget Session 2025)कोटा उत्तर विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार ने एक साल तक भर्ती प्रक्रिया की स्वीकृति ही नहीं दी, और अब नौकरियों का झूठा प्रचार किया जा रहा है। धारीवाल ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए रोजगार की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई।
कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल का हमला
कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने महाकुंभ में राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कोटा से कुछ युवा महाकुंभ में स्नान करने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि एक होर्डिंग पर लिखा था कि बजट का 55 प्रतिशत कार्यान्वयन कर दिया गया है और 59 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर नौकरी दी गई है। यह देखकर वे सभी हताश हो गए क्योंकि उन्हें खुद पता नहीं था कि राजस्थान में कौन सी भर्तियां निकली हैं।
रिक्त पदों को लेकर शांति धारीवाल का सवाल
धारीवाल ने राज्य सरकार से सवाल किया कि राजस्थान में विभिन्न विभागों में कितने पद रिक्त हैं और उन्हें भरने के लिए सरकार की क्या योजना है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में न तो क्लर्क, न एलडीसी और न ही पुलिस की भर्ती हो रही है। इस स्थिति को देखकर युवाओं में हताशा फैल रही है और वे यह मानने लगे हैं कि सरकार झूठ बोल रही है।
मंत्री मदन दिलावर का जवाब: "चश्मा बदलवाओ"
इस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने एक भी पद नहीं भरा, जबकि हम भर्ती कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस विधायक को भर्ती दिखाई नहीं दे रही है तो उन्हें अपना चश्मा बदलवाना चाहिए। दिलावर ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में भर्ती घोटाले किए और राजस्थान को लूटकर खा लिया।
यह भी पढ़ें: "सौर ऊर्जा प्लांटों के नाम पर हो रहा है अन्याय..." शिव MLA भाटी बोले- सरकार तुरंत करे हस्तक्षेप
यह भी पढ़ें: Rajasthan: नायब तहसीलदार बनाने को ही तो कह रहे हैं…! संसद में क्या बोले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल?
.