राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

विधानसभा में माइक ऑन था! महिला विधायक की गाली कैमरे में कैद... अब वीडियो मचा रहा बवाल!

:राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र राजनीतिक गर्मागर्मी और तीखी बहसों का गवाह बन रहा है।
03:17 PM Feb 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Budget Session:राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र राजनीतिक गर्मागर्मी और तीखी बहसों का गवाह बन रहा है। पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, लेकिन इस बार सदन में जो हुआ, उसने सभी का ध्यान खींच लिया।

बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बेटे को लेकर सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। जैसे ही बीजेपी विधायकों ने इसका विरोध किया, माहौल और गरमा गया। बढ़ते हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक गुस्से में आ गईं और उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया। (Rajasthan Budget Session)इस विवादास्पद टिप्पणी के बाद सदन में हड़कंप मच गया और विपक्ष ने कांग्रेस विधायक की आलोचना शुरू कर दी। बीजेपी ने इसे ‘विधानसभा की गरिमा के खिलाफ’ बताया और विधायक से माफी की मांग की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।

सीएम के बेटे पर लगाए आरोप

राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने हाल ही में हुए 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सीएम के बेटे की कई फर्मों को टेंडर में शामिल किया गया। जैसे ही उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिया, बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।

 भड़कीं इंदिरा मीणा, निकले अपशब्द

हंगामे के कारण इंदिरा मीणा अपना भाषण पूरा नहीं कर पा रही थीं। बार-बार टोके जाने से नाराज होकर उनके मुंह से अभद्र भाषा निकल गई, जिससे विवाद और गहरा गया। उनकी इस टिप्पणी के बाद सदन में तनाव और बढ़ गया, और बीजेपी विधायकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।

बीजेपी विधायकों ने मांगे सबूत

इंदिरा मीणा के आरोपों पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल खासे नाराज हो गए और उन्होंने विधायक से आरोपों के ठोस सबूत पेश करने की मांग की। बीजेपी ने इसे बेबुनियाद आरोप करार दिया और कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए गलत बयानबाजी कर रही है।

 विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार

बीजेपी के तीखे विरोध के बीच कांग्रेस विधायकों ने इंदिरा मीणा का समर्थन किया। विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी सरकार से तीखे सवाल पूछे जाते हैं, वह उन्हें टालने की कोशिश करती है।

अब इस मुद्दे पर राजनीतिक संग्राम और तेज होने की संभावना है। विपक्ष ने चेतावनी दी है कि वे इस मामले को विधानसभा से लेकर जनता के बीच तक उठाएंगे।

यह भी पढ़ेंभ्रष्ट अफसरों को सरकार का संरक्षण, ट्रांसफर-पोस्टिंग में मोटी कमाई का पर्दाफाश!”….कालीचरण सराफ ने खोली पोल

यह भी पढ़ेंविधानसभा में घमासान! रविंद्र भाटी बोले- मुकदमों से सच्चाई नहीं दबेगी, कौन है असली गुनहगार?

Tags :
bamanwas mla indira meenaBJP vs Congress RajasthanCM Bhajanlal SharmaCongress MLA ControversyIndira Meena AbuseIndira Meena BJP ClashRajasthan assembly newsrajasthan budget sessionRajasthan Budget Session 2025rajasthan budget session newsRajasthan Political Controversyइंदिरा मीणा बामनवासइंदिरा मीणा विवादकांग्रेस विधायक इंदिरा मीनाकांग्रेस विधायक गालीराजस्थान बजट सत्रराजस्थान राजनीति
Next Article