• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan By-Election: दौसा और झुंझुनूं सीट पर रोचक मुकाबला, कहीं बेटा तो कहीं भाई को मिलेगा मौका!

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होना है। (Rajasthan By Election) इसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप चुनाव वाली सात सीटों में से अभी तक चार...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होना है। (Rajasthan By Election) इसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप चुनाव वाली सात सीटों में से अभी तक चार कांग्रेस के पास थीं। जबकि भाजपा, RLP, BAP के पास एक-एक सीट थी। मगर हरियाणा चुनाव के बाद माना जा रहा है कि उप चुनाव में भी मुकाबला रोचक हो सकता है और राजनीतिक दलों के बीच सीटों की हिस्सेदारी कम ज्यादा हो सकती है।

दौसा विधानसभा सीट पर दिग्गजों की दावेदारी !

राजस्थान में जिन सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा दौसा और झुंझुनूं सीट को लेकर हो रही है। दौसा में कांग्रेस के मुरारीलाल विधायक चुने गए। मगर उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई।

अब कांग्रेस से इस सीट के लिए सांसद मुरारीलाल मीना की पत्नी सविता या बेटी निहारिका दावेदारी जता रहे हैं। इसके अलावा पूर्व विधायक जीआर खटाना का नाम भी चल रहा है। सामान्य सीट होने के नाते संदीप शर्मा का नाम भी दावेदारों में चल रहा है। जबकि भाजपा में डॉ. किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना का नाम दावेदारों में चल रहा है।

झुंझुनूं में ओला परिवार सहित कई दावेदार

झुंझुनूं विधानसभा सीट भी कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। जिसके बाद यहां उप चुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस के टिकट के लिए बृजेंद्र ओला की पत्नी राजबाला ओला और बेटे अमित ओला दावेदारी जता रहे हैं। वहीं ओला की पुत्रवधू आकांक्षा ओला का नाम भी चर्चा में है।

यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुराने गढ़ को कायम रखने के लिए यहां ओला परिवार को टिकट मिल सकता है। जबकि भाजपा में बबलू चौधरी, राजेंद्र भांबू, बनवारी लाल सैनी, विशंभर पूनिया, हर्षिनी कुलहरी, शुभकरण चौधरी के नाम चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें:Bhilwara: भीलवाड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत ! पिता बोले- आरोपी ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया

यह भी पढ़ें:Rajasthan Assembly By-Election: प्रह्लाद गुंजल का दावा... "नरेश मीणा को चुनाव में उतारकर बड़ा दांव खेलेंगे!"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो