• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विधानसभा सत्र से पहले हरीश चौधरी का वासुदेव देवनानी को चौंकाने वाला पत्र, जानिए क्या है मांग?

Rajasthan Politics: राजस्थान में नशे के कारोबार के तेजी से फैलने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, विशेष रूप से छात्रों को इसका शिकार बनाया जा रहा है। ड्रग्स माफिया अब देशभर से राजस्थान के प्रमुख शहरों जैसे...
featured-img

Rajasthan Politics: राजस्थान में नशे के कारोबार के तेजी से फैलने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, विशेष रूप से छात्रों को इसका शिकार बनाया जा रहा है। ड्रग्स माफिया अब देशभर से राजस्थान के प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, कोटा, सीकर, और जोधपुर में पढ़ाई करने आए छात्रों को निशाना बना रहे हैं। (Rajasthan Politics) यह गिरोह छात्रों के विश्वास को जीतकर उन्हें नशे की दुनिया में घसीट रहे हैं, जिससे राज्य में नशे की समस्या और गहरी हो रही है।

राज्य में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, विपक्षी दलों और स्थानीय नेताओं ने इसे राज्य सरकार की नाकामी करार दिया है। उनका कहना है कि शिक्षा संस्थानों में इस तरह के माफिया का सक्रिय होना छात्रों की सुरक्षा और भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है। वहीं, सरकार से यह भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर राज्य में नशे के कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी कदम कब उठाए जाएंगे।

राजस्थान में नशे का बढ़ता कारोबार

राजस्थान में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बायतू से विधायक हरीश चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रदेश में ड्रग्स और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को गंभीर चिंता का विषय बताया और इसे रोकने के लिए विशेष चर्चा की मांग की।

"प्रदेश में नशा मुक्त आंदोलन की जरूरत"

हरीश चौधरी ने पत्र में लिखा कि प्रदेश के सुदूर गांवों और ढाणियों में नशाखोरी का फैलाव एक बड़ी समस्या बन गई है। विशेषकर विद्यार्थी वर्ग इसके शिकार हो रहे हैं, जिससे उनकी पूरी जिंदगी तबाह हो रही है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस मामले में ठोस कदम उठाने की अपील की।

नशे की रोकथाम के लिए विशेष चर्चा की मांग

चौधरी ने विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर विशेष चर्चा की मांग की है। उनका कहना है कि इस मुद्दे को राजनीतिक दृष्टिकोण से ऊपर उठकर एकजुट होकर हल करना जरूरी है ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके।

 युवाओं की जिंदगी पर गंभीर संकट     

चौधरी ने बताया कि ड्रग्स माफिया प्रदेश में छात्रों को निशाना बना रहे हैं और उनकी शिक्षा और जीवन को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने इसे राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि यह नशाखोरी प्रदेश के हर गांव-ढाणी तक फैल रही है, जिससे राज्य की युवा पीढ़ी की दिशा और भविष्य दोनों संकट में हैं।

यह भी पढ़ें: मदन राठौड़ का तंज!”कांग्रेसी” अब जनेऊ पहनते हैं, मंदिर जाते हैं; PM मोदी की प्रेरणा से बने संस्कारवान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो