• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajsthan: शर्ट की आस्तीन काटने का अध्याय अब समाप्त हो गया? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी!

Rajasthan RSMSSB Exams Dress Code 2024 Guideline Update: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को अब और परेशान नहीं होना पड़ेगा (Rajasthan RSMSSB Exams Dress Code 2024 Guideline Update)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक...
featured-img

Rajasthan RSMSSB Exams Dress Code 2024 Guideline Update: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को अब और परेशान नहीं होना पड़ेगा (Rajasthan RSMSSB Exams Dress Code 2024 Guideline Update)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज (Alok Raj) ने घोषणा की है कि अब पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की पूरी आस्तीन की शर्ट को काटकर आधी आस्तीन का नहीं किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की।

पूर्ण आस्तीन वाली शर्ट पहनने की अनुमति

आलोक राज ने अपने पोस्ट में लिखा, "अब आपके शर्ट की बाजू (आस्तीन) नहीं काटी जाएगी, ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं। नोटिफिकेशन शीघ्र ही जारी होगा। पूरी बाजू की शर्ट चलेगी, लेकिन सादा बटन वाली।"

— Alok Raj (@alokrajRSSB) September 30, 2024">http://

अभ्यर्थियों को शर्मिंदगी से बचाने की पहल

पिछले अनुभवों में, एग्जाम के समय अक्सर अभ्यर्थियों के फुल आस्तीन की शर्ट को सुरक्षा गार्ड या एग्जाम स्टाफ द्वारा कैंची से काटकर आधी आस्तीन की कर दिया जाता था। इससे अभ्यर्थियों को न केवल शर्मिंदगी होती थी, बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था। नए नियम के तहत, यदि अभ्यर्थी की शर्ट में सादा बटन है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

सीईटी विवाद: जनेऊ उतरवाने की घटना

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की हालिया समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में एक स्टूडेंट की जनेऊ उतरवाने का मामला भी चर्चा में रहा। पीड़ित अभ्यर्थी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। विप्र फाउंडेशन ने इस मामले पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत की मुस्लिमों को भड़काने की योजना पर किरोड़ी लाल मीणा ने खोला मोर्चा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो