राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'डीग बचा तो सांचौर भी बचेगा' जिले का दर्जा छीनने पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का तल्ख बयान 

सांचौर से जिले का दर्जा छीनने पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सीएम भजनलाल पर कटाक्ष किया है।
11:15 AM Dec 31, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan New District Controversy: राजस्थान में 9 नए जिलों को खत्म करने पर विवाद लगातार गहरा रहा है। (Rajasthan New District Controversy) सोमवार को जिले का दर्जा छीनने के विरोध में नीमकाथाना और अनूपगढ़ के बाजार बंद रहे। रविवार को शाहपुरा भी बंद रहा, तो अब सांचौर से पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तल्ख बयान दिया है। उन्होंने सांचौर से जिले का दर्जा छीनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमला बोला है।

नए जिले खत्म करने से उपजा आक्रोश

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से बनाए गए 9 जिलों को खत्म कर दिया है। मगर सरकार के इस फैसले का अब विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को शाहपुरा के बाद सोमवार को नीमकाथाना और अनूप गढ़ में लोगों ने सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया। तो सांचौर में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं, अब उन्होंने इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा पर हमला बोला है।

राजा फायदे में...डीग बचा..सांचौर भी बचेगा !

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचौर से जिले का दर्जा छीनने पर आपत्ति जताई है। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि राजा हमेशा फायदे में रहता है। मुख्यमंत्री का गांव डीग जिले में आता है, डीग की भरतपुर से दूरी सिर्फ 35 किलोमीटर है। इसके बावजूद डीग से जिले का दर्जा नहीं छीना गया। जबकि सांचौर से जिला मुख्यालय 150 किलोमीटर दूर है, फिर भी इससे जिले का दर्जा छीन लिया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर डीग बचेगा तो सांचौर भी बचेगा।

सांचौर में पूर्व मंत्री का आंदोलन का ऐलान

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचौर से जिले का दर्जा समाप्त करने के फैसले का विरोध करते हुए संघर्ष का ऐलान किया है। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने लोगों से कहा कि आज सांचौर जिले को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है, आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि हमने जिला बचाने के लिए संघर्ष किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि जब भी हमारी सरकार वापस आएगी, हम सांचौर को फिर जिला बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान...! आज 12 जिलों में छाया घना कोहरा, कोल्ड बेव का भी अलर्ट

यह भी पढ़ें: Kotputli: चेतना के रेस्क्यू में अब ऑक्सीजन की बाधा, टनल की दिशा पर भी संशय ! 9 दिन से जारी जिंदगी की जंग

Tags :
Bhajan Lal governmentEx minister sukhram bishnoiRajasthan New District ControversyRajasthan NewsSanchore Newsपूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का आमरण अनशनराजस्थान जिला विवादराजस्थान न्यूज़सांचौर न्यूज
Next Article