मदन दिलावर ने महिला मजदूरों से पूछा - 'क्या मुझे भी दाल-रोटी खिलाओगी?' जवाब सुन सब रह गए हैरान!
Minister Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Minister Madan Dilawar)ने अपने सहज और सरल स्वभाव से एक बार फिर सबको चौंका दिया। अपने विधानसभा क्षेत्र देवली खुर्द में "सरकार आपके द्वार" के तहत समस्या समाधान शिविर में शामिल होने पहुंचे मंत्री दिलावर ने मार्ग में भावपुरा गांव के श्री बालाजी मंदिर में दर्शन किए। यहां खेतों में मेहनत कर रहीं महिला मजदूरों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं, जिन्हें दिलावर ने जमीन पर बैठकर बारीकी से सुना।
बातचीत के दौरान, महिलाओं ने बताया कि वे सुबह-सवेरे खेतों में काम पर निकल जाती हैं और वहीं पर खाना खाती हैं। इस पर मंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनसे पूछा, "आज खाने में क्या लाईं हो?" जब महिलाओं ने जवाब दिया कि आज टिफिन में दाल-रोटी है, तो दिलावर ने मुस्कुराते हुए अचानक पूछा, "क्या तुम मुझे भी खिलाओगी?" इस सवाल ने वहां मौजूद सभी को हैरान कर दिया, और एक पल के लिए महिलाएं भी खामोश रह गईं। मंत्री का यह अपनापन भरा अंदाज एक अनूठी छवि बना गया।
#Kota: मजदूरों के बीच बैठकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खाई दाल-रोटी
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के देवली खुर्द गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर में पहुंचे. इस दौरान दिलावर ने खेती-मजदूर महिलाओं की समस्याएं… pic.twitter.com/vAo2i7TcYe
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 25, 2024
मजदूरों के साथ बैठकर साझा किया सादा भोजन
महिलाओं के साथ आत्मीयता दिखाते हुए, मंत्री दिलावर ने दोबारा पूछा, “क्या तुम मुझे खाना खिलाओगी?” एक महिला ने हिचकिचाते हुए उत्तर दिया, “आप हमारा बनाया खाना खाओगे?” मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, क्यों नहीं!” इसके बाद मंत्री दिलावर ने जमीन पर बैठकर महिला मजदूरों के टिफिन से दाल-रोटी खाई। मंत्री को अपना खाना खाते देख महिलाएं बेहद खुश और आश्चर्यचकित थीं।
पहली बार किसी नेता ने किया ऐसा
भोजन करवाने वाली महिला ने बताया, “सभी नेता चुनाव के वक्त बस्ती में वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन किसी ने आज तक हमारे हाथ का बना खाना नहीं खाया। ये तो बड़े मंत्री हैं।”
यह भी पढ़ें:Anmol Bishnoi: जानें कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, जिस पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम!
.